Site icon hindi.revoi.in

योगी सरकार का अग्निवीरों के लिए बड़ा फैसला – यूपी पुलिस में 20 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा

Social Share

लखनऊ, 26 जुलाई। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अग्निपथ योजना के तहत देश की सेनाओं में सेवा देने वाले अग्निवीरों के लिए बड़ा फैसला किया है। इसके तहत रिटायरमेंट के बाद अग्निवीरों को उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 20 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर इस आशय की घोषणा करते हुए कहा कि यह निर्णय न सिर्फ युवाओं को सेना में सेवा के लिए प्रेरित करेगा बल्कि उनके भविष्य को भी सुरक्षित बनाएगा।

कारगिल विजय दिवस पर एलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो जवान अग्निवीर योजना के अंतर्गत देश की रक्षा में योगदान दे रहे हैं, जब वे सेवा समाप्त कर लौटेंगे, तो उन्हें यूपी पुलिस में भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए 20 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की जा रही है। सीएम योगी ने लखनऊ में कारगिल विजय दिवस पर आयोजित एक समारोह के दौरान यह घोषणा की। कार्यक्रम में कैप्टन मनोज पांडेय, लांस नायक केवलानंद द्विवेदी, रायफल मैन सुनील जंग और मेजर रितेश शर्मा जैसे वीरों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया।

शहीदों के परिवारों को मिलेगी हिम्मत

कार्यक्रम में सीएम योगी ने यह भी बताया कि यदि कोई जवान देश की सीमाओं की सुरक्षा करते हुए शहीद होता है तो सरकार उनके परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी उपलब्ध कराती है। साथ ही शहीद के गांव या नगर में स्मारक, संस्थान या मार्ग का नामकरण उनके नाम पर किया जाता है ताकि उनकी शहादत को चिरस्थायी बनाया जा सके।

अग्निपथ योजना से जुड़े युवाओं को मिलेगा प्रोत्साहन

योगी सरकार के इस फैसले से उत्तर प्रदेश के युवाओं को सेना में सेवा के लिए और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही यह निर्णय सेना से लौटने के बाद एक स्थिर और गरिमापूर्ण करिअर की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

Exit mobile version