Site icon hindi.revoi.in

योगी सरकार का फैसला : राज्य में बुजुर्गों को मिलेगा मुफ्त इलाज, 11.74 लाख परिवार होंगे कवर

Social Share

लखनऊ, 30 अगस्त। उत्‍तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के 11 लाख 74 हजार परिवारों के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने का फैसला किया है। ये वे परिवार हैं, जिनके सभी सदस्यों की उम्र 60 साल या उससे अधिक है। हर सदस्य को आयुष्मान योजना के तहत हर वर्ष पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।

यूपी में केंद्र सहायतित आयुष्मान योजना के पात्रों की संख्या लगभग 1.18 करोड़

स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। प्रदेश में केंद्र सहायतित आयुष्मान योजना के पात्रों की संख्या लगभग एक करोड़ 18 लाख है। केंद्र सरकार ने देश में 12 करोड़ लाभार्थियों को योजना में और शामिल करने का फैसला किया है।

राज्य के और 13 लाख 64 हजार 594 परिवारों को योजना में शामिल किया जाएगा

यूपी का कोटा भी बढ़ा है। 13 लाख 64 हजार 594 परिवारों को शामिल किया जा सकेगा। बढ़े हुए कोटे को देखते हुए प्रदेश के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने का फैसला किया गया है। शासन की संयुक्त सचिव रचना गुप्ता की ओर से योजना की मुख्य कार्यपालक अधिकारी संगीता सिंह को पत्र भेजकर इसे अमल में लाने को कहा है। बचे कोटे में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को भी लाभ मिलेगा।

हर वर्ष 145 करोड़ होंगे खर्च

बुजुर्गों और पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के 13 लाख 64 हजार 594 अतिरिक्त परिवारों को 5 लाख तक सालाना मुफ्त इलाज की सुविधा देने पर हर वर्ष 145 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें 87 करोड़ केंद्र का अंश रहेगा और 58 करोड़ रुपये राज्य सरकार देगी।

Exit mobile version