Site icon hindi.revoi.in

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल जारी : योगी सरकार ने और छह आईएएस अधिकारियों के किए तबादले 

Social Share

लखनऊ, 3 सितम्बर। उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से योगी सरकार द्वारा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिल रहा है। इस बीच शनिवार देर रात एक बार फिर करीब आधा दर्जन आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया हैं, जिनमें छह जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं।

शासन ने शनिवार देर रात हुए इस प्रशासनिक फेरबदल में आगरा, प्रयागराज, मथुरा, हमीरपुर, महोबा और मुरादाबाद में नए डीएम को तैनाती दी गई है। नए बदलाव में आगरा जिले की कमान संभाल रहे जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को प्रयागराज के डीएम का पदभार सौंपा गया है। यूपी ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का पदभार संभाल रहे भानु चंद्र गोस्वामी को आगरा का जिलाधिकारी पद दिया गया है।

नोएडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी पद पर तैनात मानवेन्द्र सिंह अब मुरादाबाद के जिलाधिकारी बनाए गए हैं। वहीं, मुरादाबाद के डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह का तबादला अब मथुरा के डीएम पद पर और अपर आयुक्त गन्ना के पद पर तैनात राहुल पांडेय का तबादला डीएम हमीरपुर के रूप में हुआ है।

इसके अलावा आईएएस अधिकारी ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास अधिकारी मृदुल चौधरी को अब महोबा का जिलाधिकारी का पद सौंपा गया है। इससे पहले प्रशासन की ओर से शुक्रवार को नौ आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर की नोटिस जारी की गई थी

Exit mobile version