Site icon hindi.revoi.in

योगी सरकार ने सात आईपीएस व 20 पीपीएस अफसरों का किया तबादला, देखे लिस्ट

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 20 मार्च। उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सात अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसके साथ ही प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के 20 अफसरों का भी स्थानांतरण किया गया है। आधिकारिक प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि आर्थिक अपराध अनुंसधान संगठन के पुलिस महानिरीक्षक उपेन्द्र कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा नियुक्त किया गया है।

वह इस पद पर तैनात विनोद कुमार सिंह की जगह लेंगे जिन्हे अपर पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय के पद पर कानपुर कमिश्नरेट भेजा गया है। उन्होने बताया कि लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था अमित वर्मा का ट्रांसफर इसी पद पर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में अपराध एवं मुख्यालय में किया गया है। वह बबलू कुमार की जगह लेंगे जिनका तबादला अमित वर्मा के स्थान पर किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक एएनटीएफ प्रदीप कुमार को आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन के पुलिस अधीक्षक के तौर पर वाराणसी भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ एसएम कासिम आबदी का तबादला कानपुर कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर किया गया है। शाहजहांपुर में पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी का तबादला पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था के पद पर लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में किया गया है।

Exit mobile version