Site icon hindi.revoi.in

योगी सरकार ओमिक्रॉन को लेकर हुई सख्त, 25 दिसंबर से लगेगा नाइट कर्फ्यू

Social Share

लखनऊ, 24 दिसम्बर। देश के विभिन्न राज्यों में कोविड संक्रमण की बढ़ोतरी और कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए उत्तरप्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल राज्य में शनिवार यानी 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। जिसके तहत कल से रात के 11 बजे से सुबह 05 बजे तक रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू होगा। इस दौरान शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल का साथ अधिकतम 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी।

वहीं इस कार्यक्रम की सूचना आयोजनकर्ता को स्थानीय प्रशासन को देना होगा। सरकार ने यह फैसला कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए उठाया है। दरअसल यूपी में कोरोना के मामले बढ़ने और क्रिसमस-न्यू इयर के मौके को देखने के बाद योदी सरकार बहुत ही चिंतित है।

बढ़ रहे हैं ओमिक्रोन के मामले

इस बीच देशभर में कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमिक लोगों की भी संख्या बढ़ती जा रही है। अबतक भारत में ओमिक्रोन के कुल मामले 358 मामले सामने आ चुके हैं. आंकड़ों की माने तो ओमिक्रोन काफी तेजी से फैल रहा है। यह फिलहाल 33 प्रतिशत की रफ्तार के साथ लोगों को संक्रमित कर रहा है। देशभर के मामलों में सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र से सामने आ रहे है। रिपोर्ट की माने तो कुल मामलों में से महाराष्ट्र में 88, दिल्ली में 67, तेलंगाना में 38, तमिलनाडु में 34, केरल में 29 और हरियाणा में सामने आए हैं।

Exit mobile version