लखनऊ, 13 जनवरी। यूपी विधानसभा चुनाव की तिथियां घोषित होने के बाद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में हलचलों का दौर जारी है। इस क्रम में तीन दिनों के भीतर योगी कैबिनेट के तीसरे सदस्य आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने गुरुवार को इस्तीफे का एलान कर दिया। पिछले दो दिनों में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और फिर पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने कैबिनेट के साथ भाजपा से इस्तीफा दिया था।
शिकोहाबाद सीट से भाजपा विधायक मुकेश वर्मा का भी इस्तीफा
समझा जाता है कि भाजपा की ओर से उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के पहले ही टिकट कटने की आशंका में पार्टी बदलने की यह अफरा-तफरी मची हुई है। शायद यही वजह है कि तीन मंत्रियों के अलावा पिछले तीन दिनों में आधा दर्जन विधायकों के इस्तीफे भी आ चुके हैं। इनमें ताजा नाम फिरोजाबाद जिले की शिकोहाबाद सीट से भाजपा विधायक मुकेश वर्मा का है, जिन्होंने गुरुवार को इस आशय की घोषणा की।
सहारनपुर में जन्मे धर्म सिंह सैनी की बात करें तो वह नाकुर विधानसभा सीट से लगातार चौथी बार विधायक हैं। गुरुवार को मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पहले उन्होंने उन्होंने खुद को आवंटित सरकारी आवास छोड़ दिया। इसके साथ ही सरकार की ओर से मिली सुरक्षा छोड़ दी और कुछ देर बाद पार्टी छोड़ने की भी घोषणा कर दी।
सैनी भी समाजवादी पार्टी से जुड़ने को तैयार
सैनी वस्तुतः स्वामी प्रसाद मौर्य के बेहद करीबी माने जाते हैं। बताया जा रहा है कि वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ जनेश्वर ट्रस्ट में मिल रहे हैं और जल्द ही सपा ज्वॉइन करेंगे। उनके अलावा विधायक मुकेश वर्मा भी स्वामी प्रसाद के कट्टर अनुयायी हैं।