Site icon Revoi.in

योगी सरकार का शहरी उपभोक्ताओं को भी तोहफा, बिजली बिल में 50 फीसदी की कटौती

Social Share

लखनऊ, 7 जनवरी। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों के बाद अब शहरी विद्युत उपभोक्ताओं को भी तोहफा दिया है और उनके बिजली बिल में भी 50 फीसदी की कटौती की जाएगी। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए बिजली का बिल आधा करने की घोषणा की।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव से पहले मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए किसानों की नाराजगी दूर करने के लिए बिजली का बिल आधा करने का एलान किया था। इसके बाद सरकार ने शहरी बिजली उपभोक्ताओं को भी राहत देने का फैसला किया।

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अपने ट्वीट में कहा कि शहरी मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर छह रुपये प्रति यूनिट से घटाकर तीन रुपये प्रति यूनिट, फिक्स्स चार्ज 130 रुपये प्रति हॉर्स पावर से घटाकर 65 रुपये प्रति हॉर्स पावर कर दिया गया है।

राज्य सरकार की घोषणा के बाद चालू माह से ग्रामीण क्षेत्र में मीटर्ड, अनमीटर्ड, एनर्जी एफिशिएंट पंप और शहरी क्षेत्रों के मीटर्ड नलकूपों के इस्तेमाल पर बिजली बिल की दरें वर्तमान की तुलना में आधी हो जाएंगी।

उत्तर प्रदेश : योगी सरकार का किसानों को तोहफा, 50 फीसदी कम होगा बिजली बिल

अनुमान के मुताबिक बिजली बिल में छूट की इस नई व्यवस्था से उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड पर हर साल लगभग एक हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने यूपीपीसीएल को अनुदान देने का फैसला किया है। सरकार से अनुदान मिलने के बाद बिजली की दरों में बदलाव होगा।