Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : योगी सरकार का किसानों को तोहफा, 50 फीसदी कम होगा बिजली बिल

Social Share

लखनऊ, 6 जनवरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी वर्ष के दृष्टिगत नए वर्ष में राज्य के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। इस कड़ी में चालू माह से ग्रामीण क्षेत्र में मीटर्ड, अनमीटर्ड, एनर्जी एफिशिएंट पम्प और शहरी क्षेत्रों के मीटर्ड नलकूपों के इस्तेमाल पर बिजली बिल वर्तमान की तुलना में आधा हो जाएगा।

यूपी पावर कॉरपोरेशन पर लगभग एक हजार करोड़ प्रति वर्ष का भार, सरकार देगी अनुदान

मुख्यमंत्री कार्यालय ने सीएम योगी के इस नए निर्णय के बारे में गुरुवार को ट्वीट कर जानकारी दी। योगी सरकार के इस फैसले से उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड पर लगभग रुपये 1000 करोड़ प्रतिवर्ष का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने यूपीपीसीएल को अनुदान देने का फैसला किया है।

सरकार से अनुदान मिलने के बाद बिजली दरों में होगा ये बदलाव

सरकार से अनुदान मिलने के बाद बिजली दरों में बदलाव होगा। प्रस्तावित नई दरों के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र में मीटर्ड कनेक्शन पर अभी जहां दो रुपये प्रति यूनिट की दर से बिल देना होता है वहीं अब मात्र एक रुपया प्रति यूनिट देना होगा। इस कनेक्शन के लिए फिक्स्ड चार्ज 70 रुपये की जगह 35 रुपये प्रति हॉर्स पॉवर लगेगा।

इसी प्रकार अनमीटर्ड कनेक्शन के लिए फिक्स्ड चार्ज 170 रुपये प्रति हॉर्सपावर की जगह 85 रुपये की दर से देय होगा। वहीं एनर्जी एफिशियन्ट पम्प के लिए अभी जहां 1.65 रुपये प्रति यूनिट की दर से (फिक्स्ड चार्ज 70 रुपये प्रति हॉर्सपावर) चार्ज लगता है, वहीं किसानों को अब मात्र 83 पैसे यूनिट (फिक्स्ड चार्ज 35 रुपये प्रति हॉर्सपावर) ही देना होगा।

निजी नलकूप के लगभग 13 लाख उपभोक्ताओं को सीधा लाभ होगा

शहरी क्षेत्र के मीटर्ड कनेक्शन वाले निजी नलकूपों के लिए छह रुपये प्रति यूनिट की दर (फिक्स्ड चार्ज 130 रुपये प्रति हॉर्सपावर) की जगह किसानों को अब मात्र तीन रुपये यूनिट (फिक्स्ड चार्ज 65 रुपये प्रति हॉर्सपावर) ही देना होगा। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से निजी नलकूप के लगभग 13 लाख उपभोक्ताओं को सीधा लाभ होगा।

Exit mobile version