लखनऊ, 30 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दीपावली के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है और राज्य में एक नवम्बर को भी सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा कर दी है। यानी अब दो दिवसीय दिवाली अवकाश रहेगा।
एक नवम्बर के बदले में नौ नवम्बर को सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे
उल्लेखनीय है कि पहले प्राथमिक स्कूल और सरकारी ऑफिसों में एक नवम्बर की छुट्टी नहीं थी। लेकिन सीएम योगी के इस आदेश के बाद सरकारी कर्मचारियों को लगातार पांच दिनों तक (30 अक्टूबर से तीन नवम्बर तक) छुट्टी का लाभ मिलेगा। हालांकि सीएम योगी ने एक नवम्बर की छुट्टी को लेकर एक शर्त भी रखी है। सरकारी आदेश के अनुसार एक नवम्बर की छुट्टी के बदले में नौ नवम्बर को सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे।
वस्तुतः बेसिक स्कूलों में 30 अक्टूबर से तीन नवम्बर तक नरक चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज आदि की छुट्टियां निर्धारित थीं। वहीं माध्यमिक स्कूलों में 30 और 31 अक्टूबर को ही छुट्टी थी। इस हिसाब से एक नवम्बर को प्राथमिक स्कूल खुलने थे और दो नवम्बर को फिर गोवर्धन पूजा की छुट्टी है।
छुट्टियों को लेकर सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले
कुल मिलाकर देखें तो दिवाली पर इस बार सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो गई है। दरअसल 30 अक्टूबर से दो नवम्बर तक यूपी में सरकारी छुट्टियां की घोषणा पहले से थी और तीन नवम्बर को रविवार पड़ रहा है। लेकिन एक नवम्बर को कुछ विभागों की छुट्टी नहीं थीं। प्राथमिक स्कूल और सरकारी दफ्तर एक नवम्बर को खुलने थे। इसको लेकर प्राथमिक स्कूल के शिक्षक और सरकारी कर्मचारियों में कहीं न कहीं नाराजगी थी। इसको देखते हुए सीएम योगी ने एक नवम्बर की भी छुट्टी की घोषणा कर दी।