Site icon hindi.revoi.in

देश में कोरोना का नया वैरिएंट मिलने पर योगी सरकार अलर्ट, उच्चस्तरीय बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश

Social Share

लखनऊ, 22 दिसम्बर। देश में कोविड-19 का नया वैरिएंट मिलने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अलर्ट हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कोविड-19 को लेकर टीम-9 के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से भीड़ और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क के उपयोग के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए कहा।

सीएम योगी ने अधिकारियों को कोविड के हर सकारात्मक मामले की जीनोम अनुक्रमण करने का भी निर्देश दिया। साथ ही उन्हें कोरोना जांच और एहतियाती खुराक की गति बढ़ाने के लिए भी निर्देश दिया गया है। इस उच्चस्तरीय बैठक में सीएम डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक सहित अन्‍य मंत्री भी शामिल हुए।

यूपी में स्थिति सामान्य, सक्रिय मामलों की कुल संख्या 62

गौरतलब है चीन व जापान सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस फिर से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। विभिन्न देशों में एक सप्ताह से कोविड के नए केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालांकि भारत व उत्तर प्रदेश में स्थिति सामान्य है। दिसम्बर माह में प्रदेश की कोविड पॉजिटिविटी दर 0.01% रही है। वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 62 है। विगत 24 घंटे में 27,208 हजार टेस्ट किए गए और एक भी नए मरीज की पुष्टि नहीं हुई। इसी अवधि में 33 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए।

बैठक के दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में कोविड से बचाव के लिए ट्रेस, टेस्ट, ट्रीटमेंट और टीका की रणनीति सफल सिद्ध हुई है। संभव है आने वाले कुछ दिनों में नए केस में बढ़ोतरी हो, ऐसे में हमें अलर्ट रहना होगा।

यह समय घबराने का नहीं, सतर्क और सावधान रहने का है

उन्होंने कहा कि यह समय घबराने का नहीं, सतर्क और सावधान रहने का है। कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि अस्पतालों, बस, रेलवे स्टेशन, बाजारों जैसे भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाए जाने के लिए लोगों को जागरूक करें। सूबे के मुखिया ने अधिकारियों से पब्लिक एड्रेस सिस्टम को एक्टिव करने के लिए कहा है।

Exit mobile version