Site icon hindi.revoi.in

योगी कैबिनेट ने अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के गठन समेत कई प्रस्तावों पर लगाई मुहर

Social Share

अयोध्या, 9 नवम्बर। भगवान राम की नगरी अयोध्या में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ बैठक की। इस दौरान कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है। कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी ने बताया कि अयोध्या के सभी मेलों को प्रांतीयकरण करने के प्रस्ताव को भी शामिल किया गया है।

सीएम योगी ने बताया कि कैबिनेट बैठक में अयोध्या मे श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ विकास परिषद के गठन को मंजूरी मिली है। वहीं मां पटेश्वरी देवीपाटन विकास परिषद के गठन को भी कैबिनेट की ओर से हरी झंडी मिल गई है। इसके अलावा इनलैंड वाटर वे प्राधिकरण के गठन के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।

इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी…

  1. अयोध्याजी तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद के गठन को मंजूरी दी गई है।
  2. अयोध्या के माझा जमथरा गांव में 25 एकड़ भूमि पर भारतीय मंदिर वास्तुकला संग्रहालय की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
  3. इनलैंड वाटर वे प्राधिकरण के गठन के संबंध मे प्रस्ताव को मंजूरी।
  4. मां पटेश्वरी देवीपाटन विकास परिषद गठन को मंजूरी।
  5. मुजफ्फरनगर में ‘शुकतीर्थ विकास परिषद’ के गठन को मंजूरी।
  6. अयोध्या शोध संस्थान को अंतराष्ट्रीय रामायण वैदिक शोध संस्थान के रूप मे विस्तारित करके स्थापित करने को मंजूरी।
  7. हाथरस मे दाऊजी लक्खी मेला को प्रांतिकरण करने का निर्णय। अयोध्या के सभी मेलो को प्रांतीय करण करने के प्रस्ताव को मंजूरी।
  8. बुलंदशहर मे गंगा मेला का प्रांतीय करण व बनारस में देव दीपावली आयोजन का प्रांतीय करण करने के प्रस्ताव को मंजूरी।
  9. प्रदेश मे महिला स्वयंसेवी समूहों को उनके ही ब्लॉक मे प्लांट लगाने के संबंध मे प्रस्ताव को मंजूरी।
  10. ड्रोन पॉलिसी को मंजूरी।
  11. राज्य स्तर पर नियमावली लागू करने के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी।
  12. शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी।
Exit mobile version