Site icon hindi.revoi.in

यूपी बजट 2024 को योगी कैबिनेट की मुहर, रोजगार बढ़ाने पर जोर, विधानसभा में आज होगा पेश

Social Share

लखनऊ, 5 फरवरी। उत्तर प्रदेश सरकार की योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट सोमवार को विधानसभा में पेश किया जाएगा। योगी सरकार सोमवार को 2024-25 का बजट पेश करेगी। इस बजट का आकार करीब 7.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक के होने का अनुमान है। बजट का फोकस किसान, युवा, महिलाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ अयोध्या, काशी, मथुरा और प्रयागराज जैसे धार्मिक स्थलों के विकास पर हो सकता है।

विधानसभा में पेश किए जाने के पहले बजट को योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट की मंजूरी दे दी गई। इससे पहले यूपी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि हर वर्ग को हर वर्ग को ध्यान में रखकर यह बजट पेश की जाएगी। बजट में रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर दिया गया है। हर वर्ग को ध्यान में रखकर यह बजट तैयार किया गया है।

केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए अंतरिम बजट में जिस तरह से लखपति दीदी योजना, सोलर परियोजनाओं पर फोकस किया गया। योगी सरकार भी लखपति दीदी योजना के विस्तार, कई शहरों को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने का ऐलान बजट में कर सकती है।

2022 विधानसभा चुनावों से पहले जारी लोक संकल्प पत्र में सरकार ने जो वादे किए थे, उनमें से बचे वादों पर भी सरकार का फोकस हो सकता है। बजट पेश किए जाने से पहले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यूपी बजट सभी वर्गों के हित वाला होगा। हर वर्ग की सुविधा का ख्याल रखा गया है। माना जा रहा है कि यूपी सरकार बजट में नए इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा।

बजट में हो सकता है इजाफा

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने साल 2023 में 6.9 लाख करोड़ का बजट पेश किया था। इस बार माना जा रहा है कि इसमें करीब 15% का इजाफा हो सकता है। इस बार बजट 7.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक का होने की उम्मीद है। बजट पेश होने से पहले सोमवार सुबह सीएम योगी ने अपने आवास पर कैबिनेट की बैठक भी बुलाई है। इसमें बजट के प्रस्ताव को कैबिनेट अपनी मंजूरी देगा। उसके बाद यह बजट सदन में पेश किया जाएगा।

Exit mobile version