Site icon hindi.revoi.in

योगी आदित्यानाथ का केजरीवाल पर प्रहार – दिल्ली से आया AAP का नमूना, सर्जिकल स्ट्राइक का मांगा था प्रमाण

Social Share

गिर सोमनाथ, 26 नवम्बर। गुजरात चुनाव के पहले चरण में सिर्फ चार दिनों के शेष रहते विभिन्न राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान चरम पर है और कांग्रेस और राज्य के चुनावी मैदान में नवप्रवेशी आम आदमी पार्टी की चुनौती भांपते हुए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद तीसरे सबसे ज्यादा डिमांडेड नेता उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ भी राज्य में लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं।

गिर सोमनाथ में शनिवार को ऐसी ही एक रैली के दौरान योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, ‘आप (आम आदमी पार्टी) का नमूना दिल्ली से आया है। वो राम मंदिर का विरोध करते हैं और जवानों से सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगते हैं।’

आम आदमी पार्टी को वोट देकर हम अपने वोट को कलंकित कभी न करें

यूपी के सीएम योगी ने कहा, ‘यह जो आम आदमी पार्टी का नमूना आया है न यहां दिल्ली से, यह तो आतंकवाद का सच्चा हितैषी है। जो दिन में राम मंदिर का विरोध करता है और जब भारत की सेना पाकिस्तान के अंदर जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करती है तो ये भारत के सैनिकों से बहादुर जवानों से कहता है कि इसका प्रमाण क्या है? बहादुर जवानों से प्रमाण मांगा जाता है। पाकिस्तान चिल्ला रहा है कि हमारी कमर तोड़ दी है भारत के जवानों ने, लेकिन आम आदमी पार्टी को इसका भी प्रमाण चाहिए होता है। आतंकवाद और भ्रष्टाचार इनके जीन्स का हिस्सा हो, उसको वोट देकर हम अपने वोट को कलंकित कभी न करें, कतई न करें।’

पीएम मोदी अगले 2 दिनों में करेंगे सात चुनावी रैलियां

इस बीच भाजपा के जोरदार प्रचार अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को खेड़ा, नेतरांग और सूरत में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह सोमवार को भी चार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। उनकी सभाएं पलटाना, अंजार, जामनगर और राजकोट में प्रस्तावित हैं।

89 सीटों में 29 नवम्बर की शाम थम जाएगा प्रचार अभियान

गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा का चुनाव करीब है। एक दिसम्बर और पांच दिसम्बर को दो चरणों में यहां मतदान होगा। वोटों की गिनती आठ दिसंबर को की जाएगी। पहले चरण में कच्छ, सुरेंद्रनगर, मोरबी, राजकोट, जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर-सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, बोटाद, नर्मदा, भरूच, सूरत, तापी, डांग, नवसारी और वलसाड जिलों की 89 सीटों पर मतदान होना है। इस चरण में कुल 788 प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां प्रचार अभियान 29 नवम्बर की शाम को थम जाएगा।

Exit mobile version