Site icon Revoi.in

योगी आदित्यनाथ ने गोधरा में कुरेदा 2002 का घाव, बोले – ‘यहीं पर राम भक्तों ने मंदिर के लिए दिया था बलिदान’

Social Share

गोधरा, 1 दिसम्बर। गुजरात विधानसभा में प्रचार के लिए गोधरा पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2002 के गोधरा ट्रेन हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि इसी स्थान पर राम भक्तों ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन राम भक्तों के सपनों को साकार करते हुए भव्य राम मंदिर का निर्माण करवा रहे हैं। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से अपील की कि वे भाजपा के पक्ष में मतदान करें और पीएम मोदी को और मजबूती प्रदान करें ताकि वो ऐसे ही और भी बोल्ड फैसले ले सकें।

पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में आज अयोध्या में हो रहा भव्य राम मंदिर का निर्माण

गोधरा की जनसभा में पीएम मोदी की तारीफ करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 20 साल पहले इसी गोधरा में राम भक्तों को राम मंदिर के निर्माण के लिए अपने जीवन का बलिदान देना पड़ा था, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेत्तृव का ही परिणाम है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने गोधरा में भगवान राम के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले अमर सपूतों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया और राम मंदिर का निर्माण कराकर उन्हें श्रद्धांजलि देने का कार्य किया है।’

विपक्षी दल कांग्रेस पर हमला करते हुए सीएम योगी ने तंज भरे लहजे में कहा, ‘हमारे पास सभी बीमारियों का बेहतर इलाज मौजूद है। यही कारण है कि पीएम मोदी आज भी कांग्रेस द्वारा देश को दी गई लाइलाज बीमारी का इलाज कर रहे हैं।

पीएम को अपशब्द बोलकर लाखों हिन्दुओं की आस्था का अपमान कर रही कांग्रेस

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा ने पीएम मोदी के नेतृत्व में देश से आतंकवाद को कुचलने का काम किया है। लेकिन यह कांग्रेस और इसके नेता पीएम मोदी के बारे में अपशब्दों का प्रयोग करके लाखों हिन्दुओं की आस्था का अपमान कर रहे हैं। इसलिए इस चुनाव में अपने वोट से कांग्रेस को ऐसा सबक सिखाना है कि वह प्रधानमंत्री मोदी का अपमान करने की बात सपने में भी न याद रखे।

पहले चरण का मतदान आज, 788 उम्मीदवार मैदान में

इस बीच गुजरात में गुरुवार को पहले चरण का मतदान होना है। पहले चरण में दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र की 89 सीटों पर वोटिंग होनी है, जहां मंगलवार को ही चुनाव प्रचार थम गया। इन 89 सीटों पर कुल 788 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 718 पुरुष और 70 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। दूसरे चरण का मतदान पांच दिसम्बर को होगा। मतगणना आठ दिसम्बर को होगी।