Site icon Revoi.in

उत्तर प्रदेश सरकार की किसानों को सौगात – सीएम योगी ने गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने की घोषणा की

Social Share

लखनऊ, 26 सितम्बर। केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 10 माह से जारी किसान आंदोलन का दायरा उत्तर प्रदेश में बढ़ता देख उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को गन्ना किसानों को राहत प्रदान की और राज्य में गन्ने का समर्थन मूल्य 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने की घोषणा कर दी।

गन्ने के समर्थन मूल्य में 25 रुपये की वृद्धि

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की राजधानी में डिफेंस एक्सपो स्थल पर आयोजित किसान सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान गन्ना किसानों को यह सौगात दी। अब 315 रुपये प्रति क्विंटल वाले गन्ने का समर्थन मूल्य 340 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है जबकि 325 रुपये प्रति क्विंटल वाले गन्ने का समर्थन मूल्य अब 350 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।

बीते चार वर्षों में सर्वाधिक गन्ना किसानों को भुगतान

मुख्यमंत्री योगी ने गन्ना विभाग की तारीफ करते हुए कहा, ‘वर्ष 2007 से 2017 तक गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं हुआ। पिछले चार वर्षों में हमारी सरकार ने सबसे अधिक गन्ना किसानों को भुगतान किया है। हमने पराली जलाने के मामले में किसानों के ऊपर लगे सारे मुकदमे वापस ले लिए हैं।’

योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘हमने तय किया है कि हम गन्ने का मूल्य बढ़ाने जा रहे हैं। अब तक गन्ने का समर्थन मूल्य 325 रुपये था, जो अब 350 रुपये होगा। गन्ना किसानों को 8 फीसदी की वृद्धि उनके आय में होगी। 45 लाख किसानों की जीवन में बदलाव आएगा।

पिछले चार सालों में राज्य में कोई दंगा नहीं हुआ

सीएम योगी ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि पिछले चार वर्षों के दौरान राज्य में कोई दंगा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर दंगे में मरने वाला अगर कोई था तो किसान था, किसानों के बेटे थे। हमारी सरकार में कोई दंगा नहीं हुआ। अगर किसी ने दंगा करने की कोशिश की तो उसकी सात पीढ़ियां भरते-भरते खप जाएंगी।

उन्होंने यह भी कहा कि बिजली बिल के बकाए राशि पर कोई ब्याज नहीं लगेगा। इसके लिए कमेटी गठित कर ली गई है। आज प्रदेश में इलीगल स्लॉटर हाउस बंद कर दिया गया। 2017 के पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लोगों की गाय-भैंस गायब हो जाती थी। उनकी चोरी हो जाती थी, लेकिन आज स्थिति बदल चुकी है।’