Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : योगी आदित्यनाथ चुने गए भाजपा विधायक दल के नेता, शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूर्ण

Social Share

लखनऊ, 24 मार्च। उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने को तैयार भारतीय जनता पार्टी के अगुआ योगी आदित्यनाथ गुरुवार को यहां सर्वसम्मति से भाजपा के विधायक दल के नेता चुने गए।

पर्यवेक्षक के तौर पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की मौजूदगी में हुई विधायक दल बैठक में सबसे वरिष्ठ सदस्य सुरेश कुमार खन्ना ने योगी आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी विधायकों ने करतलध्वनि से सहमति व्यक्त की।

राज्यपाल आनंदीबेन से भेंट कर पेश किया सरकार बनाने का दावा

हालांकि, योगी के फिर से विधायक दल का नेता चुने जाने की पहले से ही संभावना थी, जिस पर आज सिर्फ औपचारिक मुहर लगई गई। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी ने राजभवन जाकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया।

उल्लेखनीय है कि बीते उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा गठबंधन ने 403 में 273 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया है। इनमें भाजपा को 255 सीटें मिलीं, जबकि उसके सहयोगी अपना दल सोनेलाल को 12 तथा निषाद पार्टी को 6 सीटों पर जीत हासिल हुई है। वहीं मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) की अगुवाई वाले गठबंधन को 125 सीटें मिलीं।

इस बीच ‘भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम’ में शुक्रवार, 25 मार्च को प्रस्तावित शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपराह्न चार बजे आयोजित समारोह में योगी आदित्यनाथ और उनकी कैबिनेट के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी।

वस्तुतः इस समारोह को भव्य स्वरूप देने के लिए पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं। इकाना स्टेडियम की जाने वाली सड़कों को रोशनी से सजाया गया है। मुख्य सड़क पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं आदित्यनाथ के कटआउट लगाए गए हैं।

शपथ समारोह में पीएम मोदी सहित अन्य हस्तियों की रहेगी उपस्थिति

पीएम नरेंद्र मोदी, शीर्ष भाजपा नेता, उद्योगपति, संत शुक्रवार को दूसरे कार्यकाल के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे योगी आदित्यनाथ के विशाल शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे। भाजपा सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में शरीक होंगे।

मुकेश अंबानी सहित 60 से अधिक प्रमुख उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया

रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी और देश के 60 से अधिक प्रमुख उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया।  वर्ष 2016 में निर्मित इस स्टेडियम ने 2019 और फरवरी 2022 के बीच पांच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की मेजबानी की है। स्टेडियम में 50,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है। शुरुआत में इसे इकाना क्रिकेट स्टेडियम कहा जाता था, लेकिन योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा इसका नाम 2018 में पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया।

Exit mobile version