Site icon hindi.revoi.in

योग गुरु रामदेव बोले – ‘कॉरपोरेट 99 फीसदी समय स्वार्थ में लगाते हैं, मेरा समय अडानी-अंबानी से ज्यादा कीमती’

Social Share

पणजी, 20 फरवरी। योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि कॉरपोरेट अपना 99 प्रतिशत समय स्वार्थ में लगाते हैं, जबकि साधु का समय सभी की भलाई के लिए होता है। बाबा रामदेव रविवार को यहां अपने सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक भी मौजूद थे।

बाबा रामदेव ने कहा कि वे जो तीन दिन यहां थे, वह अंबानी और अडानी जैसे अरबपति उद्योगपतियों के समय से भी अधिक उपयोगी और मूल्यवान था। उन्होंने कहा, ‘मैं हरिद्वार से तीन दिनों के लिए यहां आया हूं। मेरे समय का मूल्य अदाणी, अंबानी, टाटा, बिड़ला से अधिक है। कॉरपोरेट अपना 99 प्रतिशत समय स्वार्थ में खर्च करते हैं, जबकि साधु का समय सामान्य भलाई के लिए होता है।’

योग गुरु ने अपने पेशेवर शासन, पारदर्शी प्रबंधन और जवाबदेही के कारण इस वित्तीय वर्ष में पतंजलि को एक घाटे की कम्पनी से 40,000 करोड़ रुपये के कारोबार वाली फर्म में पुनर्जीवित करने के लिए बालकृष्ण की सराहना की। उन्होंने कहा कि पतंजलि जैसे साम्राज्य को बनाकर और आगे बढ़ाकर भारत को ‘परम वैभवशाली’ बनाने का सपना साकार किया जा सकता है।

Exit mobile version