Site icon hindi.revoi.in

कोरोना संकट : दिल्ली में ‘येलो अलर्ट’ लागू, सीएम केजरीवाल ने सख्त पाबंदियों की घोषणा की

Social Share

नई दिल्ली, 28 दिसंबर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर येलो अलर्ट लागू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को घोषणा की कि कोरोना पाबंदियों को और सख्त किया जाएगा।

दिल्ली में GRAP को लागू करने का निर्णय लिया गया

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ‘जुलाई में हमने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) बनाया था, ताकि साइंटिफिक तारिक से पाबंदियां लगा सकें। दिल्ली में GRAP को लागू करने का निर्णय लिया गया है। येलो अलर्ट लागू होगा। पाबंदियां लगाई जा रही हैं।’

प्रतिबंधों पर एक विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा

उन्होंने कहा, ‘दो दिनों से ज्यादा समय से 0.5 फीसदी कोरोना पॉजिटिविटी रेट दर्ज की जा रही है। हम ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के लेवल- I (येलो अलर्ट) को लागू कर रहे हैं। लागू होने वाले प्रतिबंधों पर एक विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा।’

सीएम केजरीवाल ने साथ ही कहा कि कोरोना से डरने की बात नहीं है, ज्यादातर मामले माइल्ड लक्षण वाले हैं। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मरीज़ों को आईसीयू या वेंटिलेटर अथवा ऑक्सीजन बेड्स की जरूरत नहीं पड़ी है तो चिंता की बात नहीं है।’

इस बार कोरोना से निबटने के लिए 10 गुना ज्यादा तैयारी

उन्होंने कहा, ‘इस बार कोरोना वायरस से निबटने के लिए हम 10 गुना ज्यादा तैयार हैं। बाजार और मॉल में भीड़ की तस्वीरे आ रही हैं कि लोगों ने मास्क नहीं पहना है। अब ऐसी तस्वीरें न आएं कि मार्केट में भीड़ है और लोग मास्क नहीं पहन रहे, वरना बाजार बंद करने पड़ेंगे और उससे आर्थिक दिक्कत होगी।’

इन परिस्तिथियों में लागू किया जाता है येलो अलर्ट

येलो अलर्ट तब जारी किया जाता है जब कोविड संक्रमण दर लगातार दो दिनों तक 0.5 प्रतिशत से अधिक रहती है। इसमें रात्रि कर्फ्यू लगाना, स्कूलों तथा कॉलेजों को बंद करना, गैर आवश्यक सामान की दुकानों को सम-विषम आधार पर खोलना और मेट्रो ट्रेनों तथा सार्वजनिक परिवहन की बसों में यात्रियों के बैठने की क्षमता आधी करने जैसे उपाय आते हैं।

Exit mobile version