Site icon hindi.revoi.in

‘ये जनता की जीत’… सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सीएम केजरीवाल और मंत्री आतिशी ने जताई खुशी, कहा- ‘अब कोई अड़ंगा नहीं लगा पाएगा’

Social Share

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच लगातार चल रहे विवाद को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने जनता की जीत बताया है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मंत्री आतिशी ने ट्वीट कर कहा, ‘सत्यमेव जयते! सालों की लड़ाई के बाद, सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल सरकार को उसका हक दिलवाया है। दिल्ली की जनता के काम में अब कोई अड़ंगा नहीं लगा पाएगा। ये ऐतिहासिक निर्णय दिल्ली की जनता की जीत है। अब दिल्ली दुगनी गति से तरक़्क़ी करेगी। सबको बधाई!’

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट के इस अहम फैसले को जनतंत्र की जीत बताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दिल्ली के लोगों के साथ न्याय करने के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट का तहे दिल से शुक्रिया। इस निर्णय से दिल्ली के विकास की गति कई गुना बढ़ेगी। जनतंत्र की जीत हुई।’

बता दें कि, आज सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के हक में फैसला देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार को सर्विसेज पर विधायी और कार्यकारी अधिकार हैं, ये वही शक्तियां है जो दिल्ली सरकार को मिली हुई हैं। हालांकि, राजधानी दिल्ली दूसरे केंद्र शासित प्रदेशों से अलग है, इसलिए इसमें कुछ हिस्सों जैसे पुलिस, कानून-व्यवस्था और भूमि को छोड़कर बाकी सभी चीजों पर विधानसभा का अधिकार होना चाहिए।

Exit mobile version