Site icon hindi.revoi.in

कर्नाटक विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे येदियुरप्पा, बोले – ‘पीएम मोदी के नेतृत्व में हम सत्ता में वापस आएंगे’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

बेंगलुरु, 30 मार्च। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बुजुर्ग नेता बीएस येदियुरप्पा ने गुरुवार को घोषणा की कि वह खुद विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन साथ ही भरोसा जताया कि भाजपा को कर्नाटक में पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी के नेतृत्व में हम सत्ता में वापस आएंगे। कांग्रेस भ्रष्ट है, इसलिए 40 प्रतिशत कमीशन के झूठे आरोप लगा रही है, मतदाता इन बातों से दूर रहेंगे।’

येदियुरप्पा ने कहा, ‘मैंने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है और सीएम पद से भी इस्तीफा दे दिया है क्योंकि मैं पहले ही 80 साल की उम्र पार कर चुका हूं। भले ही मैं 80 साल से अधिक हो गया हूं, मैं इस बार ही नहीं बल्कि अगली बार भी राज्य में घूमूंगा। हम देखेंगे कि न केवल इस बार बल्कि अगली बार भी हमें बहुमत मिलेगा।’

224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को होनी है वोटिंग

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए आगामी 10 मई को एक ही चरण में मतदान होगा जबकि 13 मई को मतगणना के उपरान्त घोषित किए जाएंगे। वर्तमान में भाजपा के पास 119 सीटें हैं जबकि कांग्रेस के पास 75 सीटें हैं। जद (एस) के पास 28 विधायक हैं जबकि दो सीटें खाली हैं।

निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए तारीख की घोषणा करते हुए कहा कि चुनाव के लिए अधिसूचना 13 अप्रैल को जारी की जाएगी और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल होगी। नामांकन पत्रों की जांच 21 अप्रैल को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल होगी।

चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू

चुनाव की घोषणा के साथ ही बुधवार को आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में 58,282 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। प्रति मतदान केंद्र औसत मतदाता 883 आंका गया है। 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा है। कुल 1,320 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। चुनाव आयोग ने कहा कि 5,24 करोड़ से अधिक मतदाताओं में से 5.60 लाख से अधिक की पहचान दिव्यांग व्यक्तियों के रूप में की गई है।

Exit mobile version