Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : चहल की अचूक गेंदबाजी के बाद यशस्वी का तीव्रतम पचासा, राजस्थान रॉयल्स के हाथों केकेआर पस्त

Social Share

कोलकाता, 11 मई। लेगब्रेक गुगली विशेषज्ञ युजवेंद्र चहल (4-25) की अगुआई में श्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद जौनपुर (यूपी) के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (नाबाद 98 रन, 47 गेंद, पांच छक्के, 12 चौके) ने ईडन गॉर्डन्स में गुरुवार की रात ऐसा गर्दा उड़ाया कि मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के हौसले पस्त हो गए और उसे टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 41 गेंदों के शेष रहते नौ विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा।

युजवेंद्र व ट्रेंट बोल्ट ने केकेआर को 149 रनों पर समेटा

पहले बल्लेबाजी पर बाध्य केकेआर की टीम वेंकटेश अय्यर के अर्धशतकीय प्रयास (57 रन, 42 गेंद, चार छक्के, दो चौके) के बावजूद चहल व ट्रेंट बोल्ट (2-15) के सामने आठ विकेट पर 149 रनों तक ही पहुंच सकी। जवाब में यशस्वी और कप्तान संजू सैमसन (नाबाद 48 रन, 29 गेंद, पांच छक्के, दो चौके) के बीच सिर्फ 69 गेंदों पर अटूट 121 रनों की साझेदारी से राजस्थान रॉयल्स ने 13.1 ओवरों में ही एक विकेट पर 151 रन बना लिए।

यशस्वी व संजू सैमसन के बीच 69 गेंदों पर 121 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी

आसान लक्ष्य के सामने राजस्थान रॉयल्स की धमाकेदार शुरुआत रही, जब कप्तान नीतीश राणा अप्रत्याशित रूप से पहला ओवर लेकर आए और सामने पड़े 21 वर्षीय वामहस्त बल्लेबाज यशस्वी ने 26 रन (6,6,4,4,2,4) ठोक दिए। इसके साथ ही केकेआर के गेंदबाज दवाब में धंस गए। हालांकि दूसरे ही ओवर में जोस बटलर (0) रन आउट हो गए। लेकिन उसके बाद यशस्वी व संजू ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

सिर्फ 13 गेंदों पर यशस्वी ने जड़ दिया पचासा

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ यशस्वी ने इस क्रम में सिर्फ 13 गेंदों पर पचासा जड़कर आईपीएल के तीव्रतम अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस क्रम में उन्होंने केएल राहुल व पैट कमिंस (14 गेंदों पर अर्धशतक) का संयुक्त रिकॉर्ड तोड़ा और फिर संजू के साथ मिलकर टीम को आसान जीत दिला दी।

स्कोर कार्ड

इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी में वेंकटेश अय्यर के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका। अनुभवी ट्रेंट बोल्ट ने 29 रनों के भीतर दोनों ओपनरों – जेसन रॉय (10) व रहमानुल्लाह गुरबाज (18) को लौटाया। उसके बाद वेंकटेश व नीतीश राणा (22 रन, 17 गेंद, दो चौके) के बीच 48 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन चहल ने नीतीश को लौटाकर यह भागीदारी तोड़ी तो फिर आंद्रे रसेल (10 रन, 10 गेंद, एक छक्का) व रिंकू सिंह (16 रन, 18 गेंद, एक छक्का) ही दहाई में पहुंच सके।

छठी जीत के सहारे राजस्थान रॉयल्स तीसरे स्थान पर पहुंचा

राजस्थान रॉयल्स की यह लगातार तीन पराजयों के बाद पहली जीत रही और अब संजू सैमसन की टीम 12 मैचों में छठी जीत के साथ 12 अंक बटोरकर अंक तालिका में गुजरात टाइटंस (16 अंक) व चेन्नई सुपर किंग्स (15 अंक) के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वैसे तो 12 अंक मुंबई इंडियंस के भी हैं, लेकिन यशस्वी की प्रतापी पारी से राजस्थान टीम का नेट रेट रेट बढ़िया हो गया है।

केकेआर की प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदें लगभग खत्म

वहीं पिछले दो मैचों में जीत हासिल करने वाले केकेआर को 12 मैचों में सातवीं पराजय झेलनी पड़ी और अब वह 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर पिछड़ चुका है। साथ ही प्लेऑफ में प्रवेश की उसकी उम्मीदें भी दिल्ली कैपिटल्स की तरह लगभग खत्म हो चली हैं क्योंकि बचे दो मैचों में जीत के सहारे वह अधिकतम 14 अंकों तक ही पहुंच सकता है। हालांकि तकनीकी तौर पर नीतीश की टीम अभी बाहर नहीं हुई है।

शुक्रवार का मैच : मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस (मुंबई, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version