Site icon hindi.revoi.in

टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा : टी20 सीरीज के लिए यशस्वी व तिलक वर्मा को मौका, रोहित व कोहली आराम करेंगे

Social Share

मुंबई/ नई दिल्ली, 5 जुलाई। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में घोषित टीम का उप कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर पुरुष चयन समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष अजीत अगरकर की अगुआई में चयन समिति ने इस टीम का चयन किया। अजीत अगरकर को 24 घंटे पूर्व ही बीसीसीआई ने सीनियर चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया था।

देश के दो युवा क्रिकेटरों – यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा को टीम का हिस्सा बनाया गया है। लेकिन केकेआर की शान रिंकू सिंह को टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं, टीम के सीनियर खिलाड़ियों – रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 उतरेगी यह भारतीय टीम

ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उप कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार।

Exit mobile version