Site icon Revoi.in

टी20 सीरीज : यशस्वी की अगुआई में दिखी रनों की आतिशबाजी, टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया पर 2-0 की बढ़त

Social Share

तिरुवनंतपुरम, 26 नवम्बर। युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (53 रन, 25 गेंद, दो छक्के, नौ चौके) की अगुआई में भारतीय बल्लेबाजों ने यहां ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार की रात रनों की खूब आतिशबाजी दिखाई और उसके बाद रवि बिश्नोई (3-32) व प्रसिद्ध कृष्णा (3-29) एंड कम्पनी ने कंगारू बल्लेबाजों के पेच कस दिए। परिणाम सामने था, जब टीम इंडिया के युवा ब्रिगेड ने दूसरे टी20 अंतराष्ट्रीय मैच में भी ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हराने के साथ पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली।

यशस्वी, ऋतुराज व ईशान ने ठोके विस्फोटक पचासे, रिंकू का वही पुराना अंदाज

पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत ने शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों – यशस्वी, ऋतुराज गायकवाड़ (58 रन, 43 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) व ईशान किशन (52 रन, 32 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) और चलते-चलाते विशाखापत्तनम में मैच जिताऊ पारी खेलने वाले रिंकू सिंह के विस्फोट (नाबाद 31 रन, नौ गेंद, दो छक्के, चार चौके) से चार विकेट पर ही 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

स्टोइनिस व टिम डेविड के प्रयास नाकाफी रहे

जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम मार्कस स्टोइनिस (45 रन, 25 गेंद, चार छक्के, दो चौके) व टिम डेविड (37 रन, 22 गेंद, दो छक्के, चार चौके) के तूफानी प्रयासों के बावजूद नौ विकेट पर 191 रनों तक ही पहुंच सकी। हालांकि मैच का कुल योग 426 रनों तक जा पहुंचा, जो भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक खेले गए टी20 मैचों में सर्वोच्च था। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला गुवाहाटी में 28 नवम्बर को खेला जाएगा।

बिश्नोई व प्रसिद्ध एंड कम्पनी ने कसा कंगारू बल्लेबाजों का पेच

रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध व अक्षर पटेल (1-25) के सामने आठवें ओवर में 58 रनों के भीतर स्टीव स्मिथ (19 रन) व ग्लेन मैक्सवेल (12 रन) सहित चार बल्लेबाजों के लौटने के बाद स्टोइनिस व टिम डेविड ने सिर्फ 38 गेंदों पर तूफानी रफ्तार से 81 रनों की भागीदारी कर दी। लेकिन बिश्नोई ने 14वें ओवर में 139 के योग पर डेविड को लौटाया और अगले ओवर में मुकेश कुमार ने स्टोइनिस की पारी खत्म की। इसके साथ ही कंगारू उम्मीदें खत्म हो गईं।

स्कोर कार्ड

सिर्फ 20 गेंदों और 16 रनों की वृदधि पर पांच बल्लेबाजों के लौटने के बाद (9-155) ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर कप्तान मैथ्यू वेड (नाबाद 42 रन, 23 गेंद, चार छक्के, एक चौका) व तनवीर सांघा (नाबाद दो रन) के बीच अंतिम विकेट के लिए 19 गेंदों पर 36 रनों की भागीदारी हुई। लेकिन इससे सिर्फ टीम की पराजय का अंतर कम हुआ।

यशस्वी व ऋतुराज के बीच 35 गेंदों पर जुड़े 77 रन

इसके पूर्व भारतीय बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही रफ्तार पकड़ ली और चौकों-छक्कों की बरसात शुरू कर दी। इनमें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ यशस्वी ने चौथे ओवर में सीन एबॉट की लगातार पांच गेंदों पर छक्के व तीन चौकों समेत 24 रन लिए और फिर छठे ओवर में नैथन एलिस (3-45) पर लगातार तीन चौके जड़ने के साथ 24 गेंदों पर पचासा पूरा कर लिया। हालांकि उसी ओवर की पांचवीं गेंद पर वह आउट भी हो गए, लेकिन तब तक सिर्फ 35 गेंदों पर 77 रन आ गए थे।

ऋतुराज व ईशान ने 58 गेंदों पर ठोके 87 रन

ऋतुराज का साथ देने उतरे ईशान ने भी तत्काल गति पकड़ ली। दोनों के बीच 58 गेंदों पर 87 रनों की एक और जबर्दस्त भागीदारी हो गई। इसी क्रम में ईशान ने भी गायकवाड़ को पीछे छोड़ते हुए पचासा पूरा किया और 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर जब स्टोइनिस ने उन्हें आउट किया तो 164 रन बन चुके थे।

रिंकू की मौजूदगी में अंतिम दो ओवरों में बने 45 रन

इसके बाद पचासा पूरा करने वाले ऋतुराज के साथ कप्तान सूर्यकुमार यादव (19 रन, 10 गेंद, दो छक्के) ने गति बरकरार रखी तो रिंकू सिंह ने 19वें ओवर में एबॉट पर दो छक्के व तीन चौके जड़ दिए। इस ओवर में सबसे ज्यादा 25 रन आए। अंतिम ओवर में भी एलिस पर भी 20 रन जुड़ गए। यानी अंतिम दो ओवरों में 45 रन आ गए। कुल मिलाकर देखें तो भारतीय बल्लेबाजों में पहले 10 ओवरों में 101 और अंतिम 10 ओवरों में 134 रन जोड़े।