Site icon hindi.revoi.in

प्रथम टेस्ट : यशस्वी व कप्तान गिल ने ठोके शतकीय प्रहार, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की शानदार शुरुआत

Social Share

लीड्स, 20 जून। नए टेस्ट बल्लेबाजों की पीढ़ी के दो चेहरों यानी सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (101 रन, 159 गेंद, एक छक्का, 16 चौके) और पहली बार कप्तानी संभालने वाले शुभमन गिल (नाबाद 127 रन, 175 गेंद, एक छक्का, 16 चौके) ने शुक्रवार को यहां हेडिंग्ली ग्राउंड पर पहले ही दिन इंग्लैंड पर दबदबा बनाने के लिए शानदार शतक ठोके और भारत के नए टेस्ट युग की शानदार शुरुआत कर दी।

पहले दिन स्टंप्स तक मेहमानों का स्कोर 3-359

सिक्के की उछाल गंवाने वाले भारत के लिए यशस्वी व गिल ने न सिर्फ शतक जमाए वरन उनकी अहम भागीदारियों के यह परिणाम रहा कि मेहमानों ने स्टंप्स तक 85 ओवरों में तीन विकेट पर ही 359 रनों का मजूबत स्कोर खड़ा कर दिया। खेल समाप्ति तक गिल के साथ क्रीज पर मौजूद उप कप्तान ऋषभ पंत अर्धशतक (नाबाद 65 रन, 102 गेंद, दो छक्के, छह चौके) ठोक चुके थे।

यशस्वी व शुभमन ने रिकार्ड्स बुक में दर्ज कराए अपने नाम

उल्लेखनीय है कि एक दशक से ज्यादा समय तक टेस्ट क्रिकेट में अपनी श्रेष्ठता पुजवाने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद ये भूमिकाएं खाली हो गई हैं। लेकिन पारी की शुरुआत करने उतरे यशस्वी और चौथे क्रम पर आए शुभमन ने उनकी कमी नहीं खलने दी और बेहतरीन शतकीय पारियों से रिकॉर्ड्स बुक में अपने नाम दर्ज करा दिए।

मसलन, 23 वर्षीय यशस्वी ने ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लिश धरती पर भी अपने पहले ही टेस्ट में सैकड़ा ठोककर जहां सचिन तेंदुलकर सहित विश्व के कई धुरंधर बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया वहीं 25 वर्षीय गिल बतौर कप्तान अपने पहले ही टेस्ट में शतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय बने।

राहुल संग 91 रन जोड़ने वाले यशस्वी व गिल के बीच 129 रनों की भागीदारी

साझेदारियों की बात करें तो यशस्वी व केएल राहुल (42 रन, 78 गेंद, आठ चौके) के बीच 91 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि लंच (2-92) के ठीक पहले राहुल व टेस्ट पदार्पण करने वाले साई सुदर्शन (0) लगातार ओवरों में लौट गए। लेकिन उसके बाद यशस्वी व गिल के बल्ले खूब बोले। इन दोनों के बीच 129 रनों की साझेदारी चाय (2-215) के तनिक बाद टूटी, जब बेन स्टोक्स (2-43) ने 53वें ओवर में यशस्वी को बोल्ड मार दिया।

शुभमन व पंत के बीच अटूट 138 रनों की साझेदारी

फिलहाल उसके बाद गिल ने शतकीय प्रहार के बीच एक अन्य तोड़ू बल्लेबाज ऋषभ पंत  संग खेल समाप्ति तक अटूट 138 रनों की एक और शतकीय साझेदारी कर दी। इंग्लैंड के लिए दिन का एक अन्य विकेट ब्राइडन कार्स ने निकाला।

टेस्ट करिअर का पांचवां शतक जड़ने वाले जायसवाल का जहां तक सवाल है तो 18 माह पहले इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में उन्होंने 712 रन ठोके थे। यहां उन्होंने अपनी अनुकूलन क्षमता का एक और सबूत पेश किया। उनका शतक ऑफ-साइड स्ट्रोकप्ले में एक मास्टरक्लास था। उनके द्वारा लगाए गए 17 बाउंड्री में से प्रत्येक, जिसमें कवर के ऊपर से छक्का लगाने वाला एक खतरनाक कट भी शामिल था, ऑफ साइड पर आया और उन्होंने 50 से 100 रन बनाने में केवल 48 गेंदें लीं।

स्कोर कार्ड

वहीं कप्तान के रूप में गिल की पारी उससे भी कहीं बेहतर थी। उन्होंने अपनी टीम से जो गति चाहिए थी, उसे साकार किया, बिना कोई मौका दिए अपना सबसे तेज अर्धशतक (56 गेंदों पर) बनाया और फिर शांति से तीन अंकों तक पहुंचे। अपने छठे टेस्ट शतक तक पहुंचने के लिए कवर ड्राइव पर चौका लगाने के बाद, उन्होंने ड्रेसिंग रूम की बालकनी में अपने साथियों से खड़े होकर तालियां बजवाईं।

Exit mobile version