Site icon hindi.revoi.in

XTIC ने एआर रहमान को ‘एक्सटीआईसी अवार्ड फॉर इनोवेशन’ से किया सम्मानित

Social Share

चेन्नई 18 नवंबर। आईआईटी मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस सेंटर इन वर्चुअल रियलिटी और संबंधित क्षेत्रों में एक्सपेरिएंशल टेक्नोलॉजी इनोवेशन सेंटर (एक्सटीआईसी) ने रविवार को दिग्गज संगीतकार डॉ. एआर रहमान को ‘एक्सटीआईसी अवार्ड फॉर इनोवेशन 2024’ से सम्मानित किया।

रहमान को यह पुरस्कार वर्चुअल रियलिटी (वीआर) फिल्म ‘ले मस्क’ (2022) पर उनके दूरदर्शी काम के लिए दिया गया। ‘ले मस्क’ एक शानदार 37 मिनट की वीआर थ्रिलर है जो एक गहन इमर्सिव सिनेमाई अनुभव देने के लिए गंध, गति और संगीत सहित कई संवेदी तत्वों को एकीकृत करती है।

रहमान द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक अनाथ संगीतकार और उत्तराधिकारी जूलियट मर्डिनियन की यात्रा पर आधारित है जो केवल उनकी खुशबू की यादों के आधार पर अपने जीवन को बदलने वाले व्यक्तियों की पहचान को उजागर करने की कोशिश करती है। जैज, ऑर्केस्ट्रा और विश्व संगीत के इस फिल्म के अनूठे संयोजन जिसे डॉ. ए.आर. रहमान ने खुद संगीतबद्ध किया है ने इसकी संवेदी कहानी को और भी बेहतर बना दिया है।

Exit mobile version