साउथैम्पटन, 24 जून। भारतीय गेंदबाज जरूरत के वक्त विपक्षी कप्तान केन विलियम्सन (नाबाद 52 रन, 89 गेंद, 147 मिनट, आठ चौके) और रॉस टेलर (नाबाद 47 रन, 100 गेंद, 127 मिनट, छह चौके) की दृढ़ मनोदशा की दीवार नहीं तोड़ सके और न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को आठ विकेट से हराकर प्रथम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की सर्वजेता ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया।
तीसरे विकेट पर अटूट 96 रनों की भागीदारी से भारतीय मायूस
द रोज बाउल में बारिश के जबर्दस्त दखल की वजह से रिजर्व डे (छठा दिन) तक खिंचे इस खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम की दूसरी पारी बुधवार को जब दूसरे सत्र में 170 पर बिखरी, तभी यह आशंका उभर आयी थी कि बचे 58 ओवरों में महज 139 रनों का विजय लक्ष्य पाने में न्यूजीलैंड को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। अंततः वही हुआ और विलियम्सन व टेलर के बीच 96 रनों की अटूट भागीदारी से कीवी 45.6 ओवरों में दो विकेट पर ही 140 रन बनाकर डब्ल्यूटीसी चैंपियनशिप के पहले चैंपियन बन बैठे।
विलियम्सन बने ‘मैन ऑफ द मैच’
हालांकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (2-17) ने चाय (0-19) के बाद 44 रनों के भीतर ओपनरद्य टॉम लाथम (9) और डेवोन कॉनवे (19 रन, 47 गेंद, चार चौके) को चलता कर उम्मीद जगाई। लेकिन विलियम्सन व टेलर ने मौके की नजाकत को समझते हुए भारतीय तरकश में मौजूद सभी तीरों का बखूबी सामना किया और अगले 28.3 ओवरों तक विचलित हुए बिना विकेट पर टिककर विराट एंड कम्पनी के साथ करोड़ों भारतीय प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया। विलियम्सन को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
दूसरी पारी में भारत के सर्वोच्त स्कोरर ऋषभ पंत रहे
इसके पूर्व दिन में भारत की दूसरी पारी आगे बढ़ाने वाले चेतेश्वर पुजारा (15 रन, 80 गेंद, दो चौके) व भारतीय कप्तान विराट कोहली (13 रन, 29 गेंद) ज्यादा दूर नहीं जा सके और दोनों को पहली पारी में पांच शिकार करने वाले काइल जैमिसन ने चलता किया। इसके बाद तो विकेट कीपर ऋषभ पंत (41 रन, 88 गेंद, चार चौके) सर्वोच्च स्कोरर रहे। पंत ने अजिंक्य रहाणे (15 रन, 40 गेंद, एक चौका) के साथ मिलकर स्कोर 100 के पार पहुंचाया तो रवींद्र जडेजा (16रन, 49 गेंद, दो चौके) की साझेदारी में छठे विकेट पर 33 रन आए। लेकिन 142 पर जडेजा के लौटते ही 61 गेंदों पर 28 रनों के भीतर अंतिम पांच बल्लेबाज विदा हो गए।
न्यूजीलैंड की ओर से साउदी ने 48 पर चार विकेट लिए जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 39 पर तीन व जैमिंसन ने 30 पर दो सफलताएं अर्जित कीं। नील वेगनर को 44 पर एक विकेट मिला।
चैंपियन न्यूजीलैंड को मिले 12 करोड़ रुपये
उपाधि जीतने पर न्यूजीलैंड टीम को 16 लाख यूएस डॉलर (भारतीय करेंसी में लगभग 12 करोड़ रुपये) मिले जबकि भारत के हिस्से में लगभग छह करोड़ रुपये आए। खेल के सबसे लंबे प्रारूप के शुरूआती विश्व चैंपियन का खिताब जीतने वाली टीम को वही टेस्ट गदा प्रदान की गई, जो पहले आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाली टीम को दी जाती थी।
संक्षिप्त स्कोर : भारत – 217 रन एवं 170 रन। न्यूजीलैंड 249 रन एवं 2-140 रन।