Site icon hindi.revoi.in

डब्ल्यूटीसी फाइनल : न्यूजीलैंड टीम घोषित, ओपनर डेवन कॉन्वे व वामहस्त स्पिनर एजाज पटेल शामिल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

साउथैम्पटन, 15 जून। भारत के साथ आगामी 18 जून से यहां एजेस बाउल में प्रस्तावित आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम घोषित कर दी है। इसी माह अपने करिअर के पहले ही टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज डेवन कॉन्वे और वामहस्त स्पिनर एजाज पटेल को  इस 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है।

कप्तान विलियम्सन व विकेटकीपर वाटलिंग की भी वापसी

चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेल सके कप्तान केन विलियम्सन और बीजे वाटलिंग की भी वापसी हुई है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कीवी टीम का हिस्सा रहे डग ब्रेसवेल, जैकब डफी, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र और मिशेल सेंटनर को टीम से बाहर कर दिया गया है। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट में आठ विकेट की जीत के साथ दो मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली है। लार्ड्स में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ छूटा था।

न्यूजीलैंड टीम के कोच गैरी स्टीड ने कहा, ‘मिशेल (सेंटनर) और डेरिल (मिशेल) को लेकर कुछ कठिन फैसले हुए हैं, जो वर्तमान में हमारे पास टेस्ट टीम में जगह के लिए प्रतिस्पर्धा के हकदार हैं। हमने एजबेस्टन में शानदार प्रदर्शन वाले स्पिनर एजाज पर भरोसा किया है, जहां उन्होंने चार विकेट लिए थे। हमें विश्वास है कि वह एजेस बाउल (हैम्पशायर बाउल) में एक फैक्टर हो सकते हैं।’

गौरतलब है कि कप्तान विलियम्सन बाईं कोहनी में चोट के कारण एजबेस्टन टेस्ट में नहीं खेले थे जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज वाटलिंग पीठ की चोट के कारण मैच से बाहर हो गए थे। स्टीड ने कहा, ‘केन (विलियमसन) और बीजे (वाटलिंग) को निश्चित रूप से इस सप्ताह आराम करने और रिहैबिलिटेशन से फायदा हुआ है। हम उम्मीद करते हैं कि वे फिट और फाइनल के लिए उपलब्ध होंगे।’

न्यूजीलैंड टीम  केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, डेवन कॉन्वे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेगनर, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर) व विल यंग।

आईसीसी की घोषणा विजेता टीम को मिलेंगे 12 करोड़ रुपये

इस बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा कर दी है। फाइनल मुकाबले की विजेता टीम को 16 लाख डॉलर (भारतीय मुद्रा में करीब 12 करोड़ रुपये) और उपविजेता टीम को आठ लाख डॉलर (करीब छह करोड़ रुपये) दिए जाएंगे।

आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘डब्ल्यूटीसी की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही टीम को 4.50 लाख डॉलर, चौथे स्थान की टीम को 3.50 लाख डॉलर और पांचवें स्थान पर रहने वाली टीम को दो लाख डॉलर दिए जाएंगे जबकि शेष टीमों में प्रत्येक को एक-एक लाख डॉलर मिलेंगे।”

बयान के अनुसार जो टेस्ट मैस पहले आईसीसी टेस्ट रैंकिग में शीर्ष पर रहने वाली टीम को दिया जाता था, वह अब डब्ल्यूटीसी की विजेता टीम को मिलेगा। अगर फाइनल मुकाबला ड्रॉ या टाई पर समाप्त होता है तो दोनों फाइनलिस्ट ईनामी राशि को बांटेंगे और जब तक वे चैंपियन रहेंगे, तब तक मैस भी शेयर करेंगे।’

Exit mobile version