Site icon Revoi.in

डब्ल्यूटीसी फाइनल : मैच ड्रॉ या टाई होने की स्थिति में भारत व न्यूजीलैंड संयुक्त विजेता बनेंगे

Social Share

नई दिल्ली, 28 मई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने स्पष्ट किया है कि भारत व न्यूजीलैंड के बीच अगले माह प्रस्तावित विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल यदि ड्रॉ होता है अथवा टाई रहता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि विराट कोहली की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में भिड़ेगी। यह मैच साउथैम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। चूंकि विश्व टेस्ट चिंपियनशिप का यह पहला संस्करण है, लिहाजा फाइनल मुकाबले को लेकर दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है।

आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘ये दोनों फैसले जून 2018 में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने से पहले किए गए थे कि मुकाबले के अनिर्णीत रहने या टाई होने की स्थिति में दोनों फाइनलिस्ट टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा।’

ज्ञातव्य है कि इस पांच दिवसीय टेस्ट मैच में एक रिजर्व डे (बरसात के कारण) भी रखा गया है। यदि इस टेस्ट मैच में किसी भी वक्त बरसात के कारण समय बर्बाद होता है तो मैच रेफरी इस रिजर्व डे का इस्तेमाल कर सकते हैं। रिजर्व डे में उतनी ही देर का खेल होगा, जो पांच दिनों में जाया हुआ होगा।

देखा जाए तो टेस्ट मैच के दौरान 90 ओवर प्रतिदिन के हिसाब से कुल 450 ओवरों की गेंदबाजी होती है। यदि खराब मौसम के कारण निर्धारित पांच दिनों में ये ओवर नहीं फेंके जाते तो रिजर्व डे में उतने ही ओवर और उतने ही समय का उपयोग होगा, जो बारिश के समय जाया हुआ है। मैच रेफरी दोनों टीमों के बर्बाद हुए समय की नियमित रूप से अपडेट देंगे।