सेंट पीटर्सबर्ग/ बीजिंग, 20 नवंबर। पेशेवर महिला टेनिस के मुख्य आयोजक संगठक वीमेन्स टेनिस एसोसिएशन (डब्ल्यूटीए) ने चीन को चेतावनी दी है कि वह पिछले कुछ दिनों से लापता अपनी पेशेवर टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई के ठिकाने और कुशलक्षेम के बारे में स्थिति स्पष्ट करे अथवा उससे भविष्य में चीन में प्रस्तावित टूर्नामेंटों की मेजबानी छीन ली जाएगी।
गौरतलब है कि पेंग ने लगभग दो हफ्ते पूर्व चीन के एक पूर्व शीर्ष सरकारी अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था और उसके बाद से ही वह लापता हैं। डब्ल्यूटीए ने कहा है कि यदि यह साबित नहीं हो जाता कि पेंग सुरक्षित हैं तो चीन से टूर्नामेंटों की मेजबानी वापस ली जा सकती है। डब्ल्यूटीए अध्यक्ष स्टीव सिमोन ने कहा, ‘हम इस मामले में समझौता नहीं कर सकते। यह या तो सही है या गलत है।’
पेंग के नाम से जारी ईमेल पर भी उठ रहे सवाल
यही नहीं वरन डब्ल्यूटीए ने उसे प्राप्त ईमेल की वैधता पर सवाल उठाए हैं, जिसमें इसमें पेंग ने कहा है कि वह सुरक्षित हैं और उत्पीड़न के आरोप गलत हैं। चीन के सरकारी प्रसारक सीसीटीवी की अंतरराष्ट्रीय इकाई सीजीटीएन ने यह ईमेल पोस्ट किया है। सिमोन ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि वह ईमेल शुआई ने लिखा है और उन्होंने मामले की पूरी जांच की मांग की है।
#WhereIsPengShuai pic.twitter.com/t8SPCrqnMl
— wta (@WTA) November 18, 2021
जोकोविच ने डब्ल्यूटीए की घोषणा का किया समर्थन
इस बीच दुनियाभर के टेनिस समुदाय ने पेंग के लापता होने पर चिंता जाहिर की है। इसी क्रम में शीर्षस्थ पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने डब्ल्यूटीए की घोषणा का पूर्ण समर्थन किया है।
Our official statement regarding Peng Shuai.#WhereIsPengShuai#CreatedByThePlayersForThePlayers🎾 pic.twitter.com/RKyaHVBwPY
— Professional Tennis Players Association (@ptpaplayers) November 18, 2021
इतालवी शहर तुरिन में चल रहे एटीपी एटीपी फाइनल्स मं भागीदारी के दौरान जोकोविच ने कहा, ‘यह महत्वपूर्ण है क्योंकि यह काफी डरावना है। चीन एक बहुत बड़ा देश है। यह विशेष रूप से डब्ल्यूटीए के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। वहां उनके कई टूर्नामेंट होते हैं। हमारे लिए यह आवश्यक है कि हम जो भी काररवाई कर सकते है, उसे करें। मैंने अभी सुना है कि जब तक इस मुद्दे का समाधान नहीं हो जाता, डब्ल्यूटीए चीन के सभी टूर्नामेंटों से हटने को तैयार है। मैं इसका शत प्रतिशत समर्थन करता हूं।’
चीनी विदेश मंत्रालय को इस बाबत कुछ भी पता नहीं
उधर चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसे इस विवाद के बारे में पता नहीं है। अभी तक दुनिया भर से उठ रहे सवालों का जवाब नहीं मिला है, इस बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने बीजिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यह मामला राजनयिक प्रश्न नहीं है और मुझे स्थिति की जानकारी नहीं है।’
अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ भी चिंतित
अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) की प्रवक्ता हीथर बोलेर ने कहा कि वह चीनी टेनिस महासंघ के संपर्क में हैं और डब्ल्यूटीए तथा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से भी बात की जा रही है।