Site icon hindi.revoi.in

ऋद्धिमान साहा बोले – आईपीएल का ‘बॉयो बबल’ उतना अभेद्य नहीं था, यूएई बेहतर आयोजन स्थल रहता

Social Share

कोलकाता, 23 मई। भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने देश में व्याप्त कोरोना महामारी के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के आयोजन पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा है कि लीग के लिए तैयार किया गया बॉयो बबल (जैविक रूप से सुरक्षित माहौल) उतना अभेद्य नहीं था, जितनी सख्ती पिछले वर्ष संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में संपन्न आईपीएल-13 के दौरान देखने को मिली थी।

बॉयो बबल पर सवाल उठाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर

देखा जाए तो साहा आईपीएल-14 के बॉयो बबल पर प्रश्नचिह्न लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। साहा उन खिलाड़ियों में शामिल थे, जो लीग के बीच में कोविड-19 संक्रमण का शिकार हुए। ज्ञातव्य रहे कि जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा रहे खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के बीच संक्रमण के कई मामले आने के बाद लीग के मौजूदा सत्र को आधे रास्ते ही निलंबित कर दिया गया था।

साहा ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘ इस बार की आईपीएल में बॉयो बबल के बावजूद कोरोना संक्रमण का कैसे प्रवेश हुआ, इसका आकलन करना तो हितधारकों का काम है, मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि पिछले वर्ष यूएई में हमारी ट्रेनिंग के दौरान कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, मैदानकर्मी भी नहीं।’

उन्होंने कहा, ‘यहां लोग मौजूद रहते थे, बच्चे पास की दीवारों से झांक रहे होते थे। मैं अधिक टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन हमने देखा कि 2020 में यूएई में आईपीएल कितने आराम से हो गई और फिर इस वर्ष भारत में शुरू हुआ, जब मामले बढ़ रहे थे।’

जैविक रूप से सुरक्षित माहौल पर साहा ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि क्या हुआ होगा, लेकिन निश्चित तौर पर मुझे लगता है कि इस बार भी अगर आयोजन यूएई में होता तो बेहतर रहता। इसके बारे में सभी हितधारकों को सोचना है।’

संक्रमण से उबरने के बाद टीम में चयन के लिए उपलब्ध

गौरतलब है कि साहा चार मई को नई दिल्ली में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे और उसी दिन आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक होटल में 14 दिनों तक पृथकवास में व्यतीत करने के बाद घर लौटकर पश्चिम बंगाल के इस अनुभवी क्रिकेटर ने इंग्लैंड के आगामी दौरे की टीम में चयन के लिए खुद को उपलब्ध घोषित कर दिया है।

साहा ने कहा कि वह संक्रमण से अब पूरी तरह उबर चुके हैं और उन्हें कोई कमजोरी भी महसूस नहीं हो रही है। उन्होंने कहा, ‘मैं सामान्य काम कर रहा हूं, कोई थकान, बदन दर्द या किसी तरह की कमजोरी नहीं है। लेकिन जब मैं मैच ट्रेनिंग करूंगा तभी मुझे पता चलेगा कि मेरा शरीर कैसी प्रतिक्रिया दे रहा है।’

वायरस के साथ अपनी जंग पर साहा ने कहा, ‘शुरुआती कुछ दिनों में कुछ हल्का बुखार था, पांच दिनों के बाद मुझे किसी चीज की महक नहीं आ रही थी, लेकिन चार दिन बाद स्थिति सामान्य होने लगी।’ उन्होंने कहा, ‘फिलहाल मैं घर में नियमित फिटनेस गतिविधियां कर रहा हूं, लेकिन असल फिटनेस ट्रेनिंग मुंबई में टीम के साथ जुड़ने के बाद शुरू होगी।’

Exit mobile version