Site icon hindi.revoi.in

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण बोले – ‘यदि आरोप सच निकले तो फांसी पर लटकने को तैयार’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 18 जनवरी। ओलंपियन साक्षी मलिक, विनेश फोगाट व बजरंग पुनिया सहित लगभग 30 पहलवानों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देकर भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) और उसके अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, जिसके बाद देश की सियासत भी गरमा गई है। विनेश फोगाट ने तो बृजभूषण शरण के खिलाफ महिला पहलवानों का यौन शोषण करने तक का आरोप लगाया।

फिलहाल देर शाम मीडिया के सामने आए बृजभूषण शरण सिंह ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं। यदि यौन शोषण के आरोप सच निकले तो फांसी पर लटकने के लिए तैयार हूं। आरोप लगाने वाले को सामने आकर बताना चाहिए।’

बृजभूषण का आरोप – पहलवान राष्ट्रीय स्तर पर ट्रायल देने या लड़ने के लिए तैयार नहीं

छह बार के सांसद बृजभूषण ने पहलवानों पर निशाना साधा और कहा कि वे राष्ट्रीय स्तर पर ट्रायल देने या लड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा, ‘यह हमारे खिलाफ एक सुनियोजित साजिश है। जब मुझे पता चला कि दिल्ली में पहलवानों ने विरोध करना शुरू कर दिया है तो मुझे नहीं पता था कि आरोप क्या है। मैं तुरंत दिल्ली आया।’

विनेश फोगाट ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, कहा – कई लड़कियों का किया यौन उत्पीड़न

यूपी के गोंडा जिले की कैसरगंज सीट से मौजूदा भाजपा सांसद बृजभूषण ने कहा,’विनेश ने (यौन शोषण के) जो आरोप लगाए हैं, क्या कोई इन आरोपों के साथ आगे आ रहा है? क्या कोई एथलीट है, जो इन आरोपों के साथ आगे आया है। फेड प्रेज ने किसी प्रकार का यौन उत्पीड़न किया है?’

दिक्कत तब होती है, जब नए नियम बनाए जाते हैं

डब्ल्यूएफआई के ‘तानाशाह’ की तरह काम करने के आरोप पर बृजभूषण ने कहा, ‘ना ट्रायल देंगे, ना नेशनल लेवल पर लड़ेंगे। दिक्कत तब होती है, जब फेडरेशन नियम बनाता है। ये खिलाड़ी जो आज धरने पर बैठे हैं, उनमें से एक भी नेशनल में नहीं लड़ा। ये मेरे खिलाफ एक साजिश है। इसमें एक बड़े उद्योगपति का हाथ है। जब विनेश फोगाट हार गई, तब वह मैं ही था, जिसने उन्हें प्रेरित किया। दीपक पुनिया जब टोक्यो ओलंपिक में हारे तो रूसी कोच ने रेफरी को पीटा। विनेश फोगाट ने ओलंपिक ड्रेस नहीं पहनी थी।’

मैं किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हूं

उन्होंने आगे कहा – ‘मैं खिलाड़ियों से बात करूंगा। मैं किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हूं। यौन उत्पीड़न कभी नहीं हुआ। अगर एक भी एथलीट सामने आया और यह साबित कर दिया तो मैं खुद फांसी पर लटकने के लिए तैयार हूं।’ हालांकि उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि वह WFI अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं देंगे.

पुलिस और सीबीआई भी कर सकती है जांच

बृजभूषण शरण ने कहा – ‘जो आरोप लगाए गए हैं, मुझे उम्मीद है कि वह (विनेश) लिखित में मेरे पास भेजेंगी। मैं जो कुछ भी कर सकता हूं, उसका जवाब दूंगा और बाकी की जांच सीबीआई या पुलिस द्वारा की जा सकती है। यह एक बहुत बड़ा आरोप है।’

इस बीच, दिल्ली पुलिस जंतर-मंतर मैदान पहुंची और पहलवानों से धरना स्थल से उठने की अपील की। पुलिस का कहना था कि शाम पांच बजे के बाद जंतर-मंतर पर बैठने की अनुमति नहीं है। हालांकि पुनिया ने कहा कि वे अपने स्थान से नहीं हिलेंगे।

Exit mobile version