Site icon hindi.revoi.in

डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों ने कहा – ‘जब तक न्याय नहीं मिलता, तब तक नहीं हटेंगे’

Social Share

नई दिल्ली, 24 अप्रैल। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवान इस बार आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं। विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित कई पहलवान रविवार को तंजर मंतर पर धरने पर बैठे थे और लगातार दूसरे दिन उनका प्रदर्शन जारी रहा। धरनारत पहलवानों ने कहा है कि अबकी बार वो तब तक नहीं हटेंगे, जब तक न्याय नहीं मिल जाता। पहलवानों ने यह भी कहा कि इस बार कोई भी राजनीतिक पार्टी अगर सपोर्ट में आएगी तो उसका स्वागत है।

‘इस बार कोई भी राजनीतिक पार्टी समर्थन में आती है तो उसका स्वागत है

खेल मंत्रालय से जुड़े सवाल पर विनेश और साक्षी ने कहा कि उन्हें किसी का फोन नहीं आया है। साक्षी मालिक ने कहा,  ‘पिछली बार हम बातों में आ गए और धरने से उठ गए थे। इस बार लिखित तौर पर जब तक कुछ नहीं होता, तब तक हम अपनी आवाज उठाते रहेंगे। पिछली बार हम उठ गए तो देश को गलत मैसेज गया। कोई भी राजनीतिक पार्टी अगर सपोर्ट में आएगी तो उनका स्वागत है। पहलवान डरे हुए हैं, इसलिए सामने नहीं आ पा रहे। रात को खाना अंदर नहीं आने दिया जा रहा था। जब तक इंसाफ नहीं मिलता, ये लड़ाई जारी रहेगी।’

बृजभूषण के खिलाफ जो कमेटी बनी, वह बृजभूषण के लोग ही चला रहे

धरने पर बैठी विनेश फोगाट ने कहा, ‘रातभर हम यहां रहे, किसी का कॉल नहीं आया। हमसे किसी ने बात करने की कोशिश नहीं की। अभी ये प्रदर्शन जारी रहेगा। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। इस बाबत जो कमेटी बनी, वह बृजभूषण के लोग ही चला रहे हैं। पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की है। बृजभूषण सिंह का कार्यकाल जरूर खत्म होने वाला है, लेकिन उन्होंने शोषण किया है और उन्हें इसकी सजा मिलनी चाहिए।’

बजरंग पूनिया ने कहा, ‘बृजभूषण शरण सिंह ने महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया है। उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए। महिला पहलवान डर के मारे सामने नहीं आ पा रही हैं क्योंकि कमेटी की तरफ से उन्हें और हमें कोई सहयोग नहीं मिल रहा है।’

विनेश सहित 8 पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में भी अपील दायर की है

गौरतलब है कि विनेश फोगाट और सात अन्य पहलवानों ने कथित यौन उत्पीड़न के मुद्दे को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का भी रुख किया है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने सोमवार को भारतीय कुश्ती महासंघ प्रमुख के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा गठित जांच समिति से रिपोर्ट मांगी और पहलवानों की ताजा शिकायत की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version