Site icon hindi.revoi.in

पहलवान विनेश फोगाट बनीं माननीय, जुलाना सीट पर जीत के बाद कहा – ‘अब राजनीति में ही रहूंगी’

Social Share

जुलाना, 8 अक्टूबर। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष व कद्दावर भाजपा सांसद रहे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के साथ सुर्खियां बटोरने वालीं ओलम्पियन पहलवान विनेश फोगाट को राजनीति में प्रवेश करते ही सफलता मिली और वह कांग्रेस से जुड़ने के महीनेभर बाद ही माननीय बन गईं।

हरियाणा चुनाव परिणाम

चरखी दादरी जिले के बलाली गांववासी 30 वर्षीया विनेश ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की सर्वाधिक चर्चित सीटों में एक जुलाना से बतौर कांग्रेस प्रत्याशी जीत दर्ज की है। विनेश ने भारतीय जनता पार्टी के योगेश कुमार को 6,015 मतों से जीत हराया। विनेश को कुल 65,080 वोट मिले जबकि योगेश कुमार को 59,065 वोट मिले।

विनेश फोगाट ने अपनी जीत पर कहा, ‘ये हर उस लड़की और महिला की लड़ाई है, जो संघर्ष के रास्ते को हमेशा चुनती है। इस देश ने मुझे जो प्यार दिया है उसे मैं हमेशा बनाकर रखूंगी।’ एक अन्य प्रश्न के सवाल पर फोगाट ने कहा, ‘राजनीति में आने के बाद अब मैं यहीं रहूंगी।’

मेरा नाम लेकर उनकी नइया पार हो गई, लेकिन कांग्रेस को डुबो दिया – बृजभूषण

वहीं विनेश फोगाट की जीत पर पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘हमारा नाम लेकर अगर वे (विनेश फोगाट) जीत गईं तो इसका मतलब हम महान आदमी हैं। कम से कम मेरे नाम में इतना दम तो है कि मेरा नाम लेकर उनकी नइया पार हो गई, लेकिन कांग्रेस को तो डुबो दिया। राहुल बाबा का क्या होगा?’

पूनिया बोले – यह लड़ाई देश की दमनकारी शक्तियों के खिलाफ थी

उधर विनेश की जीत पर पूर्व ओलम्पियन और अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग पूनिया ने कहा, ‘देश की बेटी विनेश फोगाट को जीत की बहुत-बहुत बधाई। यह लड़ाई सिर्फ एक जुलाना सीट की नहीं थी, सिर्फ 3-4 और प्रत्याशियों के साथ नहीं थी, सिर्फ पार्टियों की लड़ाई नहीं थी। यह लड़ाई देश की सबसे मजबूत दमनकारी शक्तियों के खिलाफ थी और विनेश इसमें विजेता रही।’

Exit mobile version