Site icon hindi.revoi.in

पूज्य संतो द्वारा श्रीराम जन्म भूमि मंदिर के मुख्य स्तंभ, परिक्रमा स्तंभ का पूजन अर्चन

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य स्तंभ, परिक्रमा स्तंभ, द्वार के मिजागरे और ताले का निर्माण कर्णावती महानगर में हो रहा है. मुख्य स्तंभ 35 फ़ीट ऊँचा हैं जिसका वजन 7500 किलो है, इसी प्रकार 6 छोटे 12 फ़ीट के  परिक्रमा स्तंभ,  42 द्वार के मिजागरे, ताला तथा 42 झुम्मर के हुक आदि का निर्माण कर्णावती के गोता में स्थित अंबिका इंजीनियरिंग में हो रहा है. आज पूजनीय संतो द्वारा इस सभी सामग्री का पूजन अर्चन किया गया.

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर बनकर लगभग तैयार है. इसका उद्घाटन अगले साल 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं. जिसकी तैयारियां जोरो शोरों से चल रही हैं. श्री राम जन्मभूमि मंदिर में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए कई तरह के इंतजाम किए हैं. सभी परंपराओं के साधु संतों के साथ ही 1992 से 1984 के बीच सक्रिय रहे पत्रकारों और कारसेवकों के घरवालों को भी निमंत्रण भेजा गया है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत 16 जनवरी से हो जाएगी. जानिए इससे जुड़ी कुछ खास और बड़ी बातें.

Exit mobile version