Site icon hindi.revoi.in

महीनेभर में फिर टूटा विश्व रिकॉर्ड : डरबन में महिला ने 10 बच्चों को दिया जन्म

Social Share

डरबन, 9 जून। दक्षिण अफ्रीका के तटीय शहर डरबन में एक महिला ने 10 बच्‍चों को जन्‍म देकर नया विश्‍व रेकॉर्ड बनाया है। बताया जा रहा है 37 वर्षीया गोसियामी धमारा सितोले ने सात बेटों और तीन बेटियों को जन्म दिया। पिछले ही महीने एक अन्य अफ्रीकी देश माली की एक महिला हलीमा सिसी ने मोरक्‍को में पांच बेटियों सहित नौ बच्‍चों को जन्‍म देकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया था। अब थमारा सितोले ने यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।

नवजातों में 7 बेटे और 3 बेटियां पूरी तरह स्वस्थ

हालांकि एक साथ 10 बच्चों को जन्म देना गोसियामी धमारा के लिए आसान नहीं था। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने बेहद सावधानी से काम किया और सभी बच्चों को बचाने में कामयाब रहे। गोसियामी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि वह अपनी प्रेगनेंसी को लेकर हैरान थीं। वह काफी बीमार हो गई थीं। उनके लिए यह बेहद मुश्किल समय था। अब भी काफी मुश्किल हो रही है। लेकिन अब उन्हें इसकी आदत पड़ गई है।

गोसियामी धमाराने कहा, ‘मैं सिर्फ भगवान से यही प्रार्थना कर रही थी कि मेरे सभी बच्चों की डेलिवरी सही ढंग से हो जाए और सब स्वस्थ रहें।’ मीडिया रिपोर्ट के अनुसीर सभी बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं अगले कुछ महीने वे इन्क्यूबेटर्स में ही रहेंगे।

अफ्रीकी युगल के पहले से ही 6 वर्षीय जुड़वा बच्चे

सितोले के पति टेबोगो सोतेत्‍सी ने बताया कि ये बच्‍चे 7 जून को सिजेरेयन विधि से प्रिटोरिया के एक हॉस्पिटल में हुए हैं। डॉक्‍टरों ने कथित रूप से शुरू में टेबोगो को बताया था कि उनकी पत्‍नी के पेट में छह बच्‍चे पल रहे हैं। लेकिन बाद में पाया गया कि आठ बच्‍चे हैं। हालांकि जब बच्‍चों का जन्‍म हुआ तो उनकी संख्‍या 10 निकली। इस अफ्रीकी युगल के पहले ही छह वर्ष के जुड़वा बच्‍चे हैं।

टेबोगो सोतेत्‍सी इस समय बेरोजगार हैं। उन्होंने बताया कि बच्‍चों के जन्‍म के बाद वह बहुत भावुक और खुश महसूस कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा, ‘इन 10 बच्‍चों में से सात बेटे और तीन बेटियां हैं। मेरी पत्‍नी सात महीने और सात दिन से गर्भवती थी। मैं बहुत खुश हूं। मैं बहुत भावुक महसूस कर रहा हूं। मैं अभी ज्‍यादा बात करने की स्थिति में नहीं हूं।’

Exit mobile version