Site icon hindi.revoi.in

पहलवानों की गिरफ्तारी पर विश्व नंबर एक भाला प्रक्षेपक नीरज चोपड़ा दुखी, बोले – ‘इससे बेहतर तरीका हो सकता था’

Social Share

नई दिल्ली, 28 मई। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर यहां जंतर-मंतर पर पिछले एक माह से भी ज्यादा समय से धरना व प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के खिलाफ रविवार को हुई पुलिसिया काररवाई से ओलंपिक चैंपियन भाला प्रक्षेपक नीरज चोपड़ा ने दुख जाहिर किया है और उनका कहना है कि पहलवानों के विरोध प्रदर्शन से निबटने का कहीं बेहतर तरीका हो सकता था।

उल्लेखनीय है दिल्ली पुलिस ने दिन में सख्त काररवाई करते हुए पहलवानों को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया था, जब वे जंतर-मंतर से नए संसद भवन की ओर मार्च करना चाह रहे थे। दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को गिरफ्तार करने के साथ ही जंतर-मंतर से उनके तंबू-कनात भी  हटा दिए थे। हालांकि देर शाम पहलवानों को रिहा कर दिया गया।

अब इस पूरे वाकये को लेकर विश्व नंबर एक जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दुख व्यक्त किया है। नीरज चोपड़ा ने पहलवान साक्षी मलिक के वीडियो को टैग करते हुए लिखा, ‘यह वीडियो मुझे दुखी करता है। इससे निपटने का एक बेहतर तरीका होना चाहिए था। यह देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है।’

बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट सरीखे शीर्ष पहलवान नए संसद भवन तक मार्च करने और ‘महिला महापंचायत’ आयोजित करने की योजना बना रहे थे. पहलवानों को शुरू में जंतर-मंतर छोड़ने की अनुमति दी गई थी, जहां वे 23 अप्रैल से विरोध में बैठे थे। हालांकि जैसे ही पहलवानों ने धरना स्थल के चारों ओर लगे बैरिकेड्स पार किए, उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

Exit mobile version