Site icon hindi.revoi.in

फ्रेंच ओपन टेनिस : विश्व नंबर एक इगा स्वियाटेक दूसरी ग्रैंड स्लैम उपाधि की देहरी पर, कोको गॉफ से होगी भिड़ंत

Social Share

पेरिस, 2 जून। डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज पोलिश खिलाड़ी इगा नतालिया स्वियाटेक मौजूदा सत्र में अपना श्रेष्ठ पराक्रम जारी रखते हुए लगातार 34वीं जीत हासिल की और वर्ष की दूसरी ग्रैंड स्लैम स्पर्धा फ्रेंच ओपन टेनिस के महिला एकल फाइनल में प्रवेश कर लिया। स्वियाटेक की अब शनिवार को फाइनल में 18 वर्षीया अमेरिकी किशोरी कोको गॉफ से टक्कर होगी।

पोलिश खिलाड़ी ने 2020 में रोलां गैरों पर ही जीता था पहला मेजर खिताब

दो दिन पूर्व ही अपना 21वां जन्मदिन मनाने वालीं सर्वोच्च वरीय स्वियाटेक ने गुरुवार को यहां रोलां गैरों के लाल बजरी युक्त फिलिप चैट्रिएं सेंटर कोर्ट पर खेले गए पहले सेमीफाइनल में 20वीं सीड रूसी डारिया कासाकिना को सिर्फ 64 मिनट में 6-2, 6-1 से शिकस्त दी, जिनका यह पहला ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल था।

तीन वर्षों में दूसरी बार यहां फाइनल खेलने का हक पाने वाली इगा का यह सिर्फ दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल भी है। वर्ष 2020 में उन्होंने यहीं करिअर की पहला मेजर जीता था।

अमेरिकी किशोरी कोको गॉफ पहली बार मेजर फाइनल में

ऊधर 18वीं सीड कोको ने दूसरे सेमीफाइनल में गैर वरीय इतालवी मार्टिना ट्रेविसन को एक घंटा 28 मिनट में 6-3, 6-1 से मात दी और पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई। दोनों खिलाड़ी अपना पहला ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल खेलने उतरी थीं, जिनमें कोको ज्यादा ही मजबूत साबित हुईं। कोको बेल्जियन दिग्गज किम क्लाइस्टर्स (2001) के बाद किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल का टिकट पाने वाली दूसरी सबसे कम उम्र खिलाड़ी हैं।

स्वियाटेक ने सेरेना की बराबरी की, वीनस से एक कदम दूर

इस वर्ष पांच खिताब जीत चुकी पोलिश स्टार स्वियाटेक फरवरी से अब तक अपराजेय हैं और पिछली चार प्रतियोगिताओं में उन्होंने सिर्फ दो सेट गंवाए हैं। इसके साथ ही स्वियाटेक ने अब एक अन्य पूर्व चैंपियन सेरेना विलियम्स के साथ इस सदी की दूसरी सबसे लंबी जीत की बराबरी कर ली है।

सेरेना ने मियामी और विंबलडन 2013 के बीच लगातार 34 मैच जीते थे। स्वियाटेक यदि फाइनल जीत लेती हैं तो वह वीनस विलियम्स के 21 वीं सदी के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगीं, जिन्होंने 2000 में लगातार 35 मैच जीते थे।

रोहन बोपन्ना का सपना टूटा, युगल फाइनल में नहीं पहुंच सके

इस बीच पुरुष युगल सेमीफाइनल में भारतीय दिग्गज रोहन बोपन्ना का पहली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। 42 वर्षीय बोपन्ना और हालैंड के माटवे मिडिलकूप की 16वीं सीड जोड़ी सेमीफाइनल में 12वीं सीड जीन जूलियन रोजर (नीदरलैंड्स) और मार्सेलो अरेवेलो (अल सल्वाडोर) के खिलाफ सुपर टाईब्रेकर में 4-6, 6-3, 7-6 (8) से हार गए।

सुपर टाइब्रेकर में बोपन्ना-मिडिलकूप ने दो मैच प्वॉइंट बचाए लेकिन अंतत: जूलियन और मार्सेलो जीतने में सफल रहे। अगर बोपन्ना फाइनल में पहुंच जाते तो 2013 में लिएंडर पेस के बाद यहां रोलां गैरो में पुरुष युगल फाइनल खेलने वाले पहले भारतीय होते। हालांकि बोपन्ना 2017 में गैबरिला डैब्रावस्की के साथ मिलकर यहां मिश्रित युगल खिताब जीत चुके हैं।

Exit mobile version