Site icon hindi.revoi.in

विश्व नंबर एक महिला टेनिस स्टार एश्ली बार्टी ने 25 वर्ष की उम्र में लिया संन्यास

Social Share

कैनबरा, 23 मार्च। पिछले दो वर्षों से डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार एश्ली बार्टी ने बुधवार को महज 25 वर्ष की उम्र में संन्यास की घोषणा कर विश्व टेनिस जगत को चौंका दिया।

बार्टी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए रिटायरमेंट की घोषणा की है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘टेनिस से संन्यास की घोषणा करते हुए आज का दिन मेरे लिए कठिन और भावनाओं से भरा है।’

एश्ली ने लिखा, ‘मुझे नहीं पता था कि इस खबर को आपके साथ कैसे साझा किया जाए, इसलिए मैंने अपनी अच्छी दोस्त केसी डेलाक्वा से मेरी मदद करने के लिए कहा। इस खेल ने मुझे जो कुछ भी दिया है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं और गर्व व पूर्ण महसूस कर रही हूं। इस दौरान मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद। मैं हमेशा उन अविस्मरणीय यादों के लिए आभारी रहूंगी, जो हमने एक साथ बनाई हैं।’ बर्टी ने यह भी बताया कि गुरुवार को वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी।

महिला टेनिस संघ ने कहा शुक्रिया

एश्ली बार्टी दो वर्षों से अधिक समय से दुनिया की नंबर वन टेनिस खिलाड़ी बनी हुई हैं। 2019 में फ्रेंच ओपन, 2021 में विंबलडन और इस वर्ष ऑस्ट्रेलियाई ओपन जैसे तीन ग्रैंड स्लैम सिंगल खिताब जीतने वालीं बार्टी के संन्यास लेने की घोषणा के बाद महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

संघ ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इस खेल के लिए और दुनियाभर की महिलाओं के लिए एक अविश्वसनीय राजदूत होने के लिए धन्यवाद। हम आपको बहुत मिस करेंगे ऐश।’

Exit mobile version