Site icon hindi.revoi.in

दावोस में विश्व आर्थिक मंच का वार्षिक सम्मलेन 16 जनवरी से, 130 देशों की लगभग 2,700 हस्तियां शामिल होंगी

Social Share

दावोस, 13 जनवरी। स्विट्जरलैंड के दावोस में 16 से 20 जनवरी तक विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) – 2023 की बैठक होगी। डब्ल्यूईएफ के 53वें वार्षिक सम्मेलन का विषय ‘खंडित दुनिया में सहयोग’ होगा और इसमें 52 राष्ट्र प्रमुखों के साथ-साथ 130 देशों से लगभग 2,700 हस्तियां शामिल होंगी।

यह विषय दुनिया के सामने सबसे अधिक दबाव वाले मुद्दों को संबोधित करने और अभिनव समाधानों को बढ़ावा देने के लिए होगा। इस बैठक का उद्देश्य कोविड-19 महामारी और यूक्रेन में युद्ध के मद्देनजर अनिश्चितता और नाजुकता को रोकने के लिए प्रणालीगत जोखिमों को दूर करना है।

भारत से 4 केंद्रीय मंत्रियों व 3 सीएम के अलावा लगभग 100 दिग्गज भाग लेंगे

भारत से उद्योग जगत व अन्य क्षेत्रों की लगभग 100 हस्तियों के अलावा कम से कम चार केंद्रीय मंत्रियों – मनसुख मांडविया, अश्विनी वैष्णव, स्मृति ईरानी व आरके सिंह और तीन मुख्यमंत्रियों – योगी आदित्यनाथ, एकनाथ शिंदे और बीएस बोम्मई के इस सम्मेलन में भाग लेने की उम्मीद है।

सार्वजनिक-निजी सहयोग के माध्यम से दावोस फोरम-2023 का उद्देश्य आगे की सोच वाले समाधानों को आगे बढ़ाना और सबसे अधिक दबाव वाली वैश्विक चुनौतियों का समाधान करना है।

1971 में एक गैर-लाभकारी संगठन के रूप में ईडब्ल्यूएफ स्थापित किया गया था

विश्व आर्थिक मंच एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जो दुनिया, क्षेत्रों और उद्योगों के एजेंडा को आकार देने के लिए राजनीति, व्यापार, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों में सबसे महत्वपूर्ण आंकड़ों के साथ काम करता है। फाउंडेशन का मुख्यालय जिनेवा, स्विट्जरलैंड में है, और इसे 1971 में एक गैर-लाभकारी संगठन के रूप में स्थापित किया गया था।

सम्मेलन में भाग लेने वालीं प्रमुख हस्तियां

सम्मेलन में भाग लेने वाले शीर्ष नेताओं में जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, यूरोपीय संसद के अध्यक्ष रॉबर्ट मेट्सोला, दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून सुक-येओल, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल एम.रामफोसा, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज, स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति अलैन बेरसेट और फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन आदि हैं।

सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालीन जॉर्जीवा, विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की महानिदेशक नगोजी ओकोन्जो इवेला, नाटो के महासचिव जेंस स्टोल्टनबर्ग और डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. ट्रेडोस एडनॉम घेब्रेयेसस भी भाग लेंगे।

Exit mobile version