Site icon hindi.revoi.in

विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से की मुलाकात

Social Share

नई दिल्ली, 6 नवम्बर। ICC महिला विश्व कप 2025 चैम्पियन भारतीय क्रिकेट टीम ने आज यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। यह मुलाकात नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में हुई, जहां राष्ट्रपति ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी।

इस दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने राष्ट्रपति मुर्मु को खिलाड़ियों के हस्ताक्षर युक्त जर्सी भेंट की। कप्तान ने विश्व कप ट्रॉफी हाथों में लेकर राष्ट्रपति के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं। इसके साथ ही पूरी टीम भी राष्ट्रपति के साथ फोटो सेशन में नजर आई।

युवा पीढ़ी के लिए आदर्श बन गई हैं भारतीय टीम की खिलाड़ी

राष्ट्रपति ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने इतिहास रच दिया है और युवा पीढ़ी के लिए आदर्श बन गई हैं। यह टीम भारत का प्रतिबिंब है। वे विभिन्न क्षेत्रों, विभिन्न सामाजिक पृष्ठभूमियों और विभिन्न परिस्थितियों का प्रतिनिधित्व करती हैं, लेकिन वे एक टीम हैं – भारत।

इससे पहले, बुधवार को भारतीय टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 7, लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की थी। पीएम मोदी ने टीम को ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए खिलाड़ियों के साथ एक लंबी बातचीत की थी। इस दौरान उप कप्तान ने साल 2017 में हुई मुलाकात को याद करते हुए बताया कि पीएम मोदी की बातों ने उन्हें मोटिवेट किया है। वह टीम के लिए प्रेरणास्त्रोत रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि बीते रविवार को नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकादमी स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार विश्व कप खिताब अपने नाम किया। इससे पहले वनडे फॉर्मेट के विश्व कप में भारतीय टीम वर्ष  2005 और 2017 के फाइनल में जगह बना चुकी थी, लेकिन खिताब अपने नाम नहीं कर सकी।

 

Exit mobile version