Site icon hindi.revoi.in

विश्व चैम्पियन महिला क्रिकेट टीम की सदस्य ऋचा घोष बनीं DSP, सीएम ममता ने ‘बंग भूषण’ सम्मान भी प्रदान किया

Social Share

कोलकाता, 8 नवम्बर। ICC महिला विश्व कप चैम्पियन भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को पश्चिम बंगाल पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पद देकर सम्मानित किया गया है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को उन्हें यह नियुक्ति पत्र क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के सम्मान समारोह में खुद अपने हाथों से सौंपा।

पश्चिम बंगाल सरकार ने इसके साथ ही ऋचा घोष को ‘बंग भूषण’ (Banga Bhusan) सम्मान से भी नवाजा। राज्य सरकार की ओर से ऋचा को सोने की चेन भी भेंट की गई जबकि सीएबी की ओर से ऋचा को गोल्डन बैट और गोल्डन बॉल दिया गया। इसके अलावा ऋचा को 34 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया गया। 34 लाख रुपये की राशि ऋचा को इसलिए दी गई कि उन्होंने विश्व कप फाइनल में 34 रन बनाए थे, जो भारत की जीत में निर्णायक साबित हुए।

दीप्ति शर्मा और मोहम्मद सिराज भी बन चुके डीएसपी

ऋचा घोष से पहले इसी वर्ष जनवरी में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को उत्तर प्रदेश पुलिस में डीएसपी के पद पर नियुक्त किया गया था। दीप्ति ने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में ऑलराउंड प्रदर्शन कर ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ अवॉर्ड जीता। पिछले वर्ष अक्टूबर में भारतीय मेन्स टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी तेलंगाना पुलिस में डीएसपी बने थे।

ऋचा के अंतरराष्ट्रीय करिअर पर एक नजर

जहां तक 22 वर्षीया ऋचा घोष का सवाल है तो उन्होंने भारतीय महिला टीम के लिए अब तक दो टेस्ट, 51 एक दिनी और 67 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान ऋचा ने टेस्ट क्रिकेट में 50.33 के औसत 151 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे।

महिला एक दिनी में ऋचा घोष के नाम पर 29.35 के औसत से सात अर्धशतक सहित 1145 रन दर्ज हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल मैचों में ऋचार ने 27.35 के औसत और दो अर्धशतक सहित 1067 रन स्कोर किए हैं।

Exit mobile version