कोलकाता, 8 नवम्बर। ICC महिला विश्व कप चैम्पियन भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को पश्चिम बंगाल पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पद देकर सम्मानित किया गया है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को उन्हें यह नियुक्ति पत्र क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के सम्मान समारोह में खुद अपने हाथों से सौंपा।
पश्चिम बंगाल सरकार ने इसके साथ ही ऋचा घोष को ‘बंग भूषण’ (Banga Bhusan) सम्मान से भी नवाजा। राज्य सरकार की ओर से ऋचा को सोने की चेन भी भेंट की गई जबकि सीएबी की ओर से ऋचा को गोल्डन बैट और गोल्डन बॉल दिया गया। इसके अलावा ऋचा को 34 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया गया। 34 लाख रुपये की राशि ऋचा को इसलिए दी गई कि उन्होंने विश्व कप फाइनल में 34 रन बनाए थे, जो भारत की जीत में निर्णायक साबित हुए।
Bengal's daughters are Bengal’s greatest pride. I had the privilege of attending a special felicitation ceremony organised by the Cricket Association of Bengal at the iconic Eden Gardens, honouring Richa Ghosh for her outstanding contribution to India’s World Cup triumph.
On… pic.twitter.com/XRxGbgrfoF
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) November 8, 2025
दीप्ति शर्मा और मोहम्मद सिराज भी बन चुके डीएसपी
ऋचा घोष से पहले इसी वर्ष जनवरी में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को उत्तर प्रदेश पुलिस में डीएसपी के पद पर नियुक्त किया गया था। दीप्ति ने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में ऑलराउंड प्रदर्शन कर ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ अवॉर्ड जीता। पिछले वर्ष अक्टूबर में भारतीय मेन्स टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी तेलंगाना पुलिस में डीएसपी बने थे।
ऋचा के अंतरराष्ट्रीय करिअर पर एक नजर
जहां तक 22 वर्षीया ऋचा घोष का सवाल है तो उन्होंने भारतीय महिला टीम के लिए अब तक दो टेस्ट, 51 एक दिनी और 67 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान ऋचा ने टेस्ट क्रिकेट में 50.33 के औसत 151 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे।
Thank you so much!
Truly honoured by this recognition from the Government of West Bengal. This means a lot to me, my family and everyone back home in Siliguri. I’ll continue to give my best, on and off the field, for my state and my country. https://t.co/Idhb3B2xWJ— Richa Ghosh (@13richaghosh) November 8, 2025
महिला एक दिनी में ऋचा घोष के नाम पर 29.35 के औसत से सात अर्धशतक सहित 1145 रन दर्ज हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल मैचों में ऋचार ने 27.35 के औसत और दो अर्धशतक सहित 1067 रन स्कोर किए हैं।

