नई दिल्ली, 3 जुलाई। कैरेबियाई धरती पर पिछले शनिवार को ICC टी20 विश्व कप जीतने के साथ देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा करने वाली रोहित शर्मा की टीम इंडिया अंततः स्वदेश के लिए चल पड़ी है। ‘बेरिल’ तूफान के चलते टीम की रवानगी इतनी विलंबित हुई। फिलहाल, बारबेडोस से आज तड़के (वेस्टइंडीज के समयानुसार) भारतीय टीम को लेकर उड़ा एअर इंडिया का विशेष विमान गुरुवार सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर लैंड करेगा। घर वापसी पर टीम इंडिया का स्वैग से स्वागत किया जाएगा।
दिल्ली में पीएम मोदी से भेंट के बाद मुंबई में खुली बस में परेड की तैयारी
मीडिया की खबरों के अनुसार विश्व चैम्पियन भारतीय टीम का गुरुवार को व्यस्त कार्यक्रम रहेगा। स्वदेश लौटने के बाद भारतीय खिलाड़ियों से पूर्वाह्न 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलाकात करेंगे। उसके बाद टीम मुंबई के लिए रवाना होगी, जहां विश्व विजेता टीम के खिलाड़ी ओपन बस में परेड करेंगे और 17 वर्ष पूर्व हुए समारोह की यादें ताजा करेंगे
🏆🇮🇳 Join us for the Victory Parade honouring Team India's World Cup win! Head to Marine Drive and Wankhede Stadium on July 4th from 5:00 pm onwards to celebrate with us! Save the date! #TeamIndia #Champions @BCCI @IPL pic.twitter.com/pxJoI8mRST
— Jay Shah (@JayShah) July 3, 2024
वानखेड़े स्टेडियम के पास खुली बस में परेड होगी
बीसीसीआई ने मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम के पास खुली बस में परेड कराने का फैसला किया है। वानखेड़े स्टेडियम तक एक किलोमीटर लंबी बस परेड हो सकती है। मुंबई में बड़े पैमाने पर प्रशंसकों द्वारा स्वागत किए जाने की उम्मीद है। उसके बाद स्टेडियम में ही एक छोटा समारोह होगा।
Mentally, we are still here! 🥳#T20WorldCup | #TeamIndia pic.twitter.com/Yo5bnZ1DdZ
— BCCI (@BCCI) July 3, 2024
स्मरण रहे कि भारत ने जब 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीता था, तब भी टीम ने मुंबई में ओपन बस में परेड कर जश्न मनाया था। दरअसल, भारत ने 11 वर्ष बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी, 13 वर्ष बाद कोई विश्व कप और 17 वर्ष बाद टी20 विश्व कप जीता है।
गौरतलब है कि भारत ने बीते शनिवार (29 जून) को केंजिंगटन ओवल में अंतिम गेंद तक खिंचे रोमांचक उतार-चढ़ाव से भरपूर खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप अपने नाम किया था। लेकिन अति तीव्र ‘बेरिल’ तूफान के कारण टीम इंडिया बारबेडोस से तय शेड्यूल के मुताबिक नहीं निकल पाई। भारतीय टीम, उसका सहयोगी स्टाफ, बीसीसीआई के कुछ अधिकारी और खिलाड़ियों के परिवार तूफान की वजह से फंस गए।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने की स्पेशल फ्लाइट की व्यवस्था
भारतीय टीम को सोमवार को भारत के लिए रवाना होना था, लेकिन तूफानी हवाओं के दस्तक देने की वजह से बारबेडोस लगभग लॉकडाउन जैसी स्थिति में पहुंच गया था। ऐसे में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने स्पेशल फ्लाइट की व्यवस्था की। फ्लाइट में वे भारतीय पत्रकार भी हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप की कवरेज के लिए गए थे।