Site icon hindi.revoi.in

यूक्रेन को 72.3 करोड़ डॉलर की मदद करेगा विश्व बैंक

Social Share

वाशिंगटन, 8 मार्च। विश्व बैंक समूह ने कहा है कि उनके कार्यकारी निदेशक मंडल ने यूक्रेन को कुल 72.3 करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता प्रदान करने को मंजूरी दी है। विश्व बैंक ने सोमवार अपने विज्ञप्ति में कहा,”विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक मंडल ने आज यूक्रेन के लिए 48.9 करोड़ डॉलर के पूरक बजट सहायता पैकेज को मंजूरी दी, जिसे यूक्रेन को आर्थिक आपातकाल से निकलने या फ्री यूक्रेन का वित्तपोषण कहा जाता सकता है।”

बयान में कहा गया,”बोर्ड द्वारा स्वीकृत पैकेज में 35.0 करोड़ डॉलर का एक पूरक ऋण और 13.9 करोड़ डॉलर की गारंटी भी शामिल है। 13.4 करोड़ डॉलर का अनुदान वित्तपोषण और 10.0 करोड़ डॉलर के समानांतर वित्तपोषण भी जुटाया रहा है। इस तरह से कुल 72.3 करोड़ डॉलर का होगा।” विज्ञप्ति में कहा गया कि इस वित्तीय सहायता से यूक्रेन की सरकार को अपने नागरिकों को सेवाएं प्रदान करने में मदद मिलेगी, जिसमें अस्पताल के कर्मचारियों के लिए वेतन, बुजुर्गों के लिए पेंशन और कमजोर वर्ग लोगों के लिए सामाजिक कार्यक्रम शामिल हैं।

Exit mobile version