Site icon hindi.revoi.in

विदेशों से इस वर्ष भारत में सर्वाधिक 87 अरब डॉलर भेजे गए : विश्व बैंक

Social Share

वाशिंगटन,18 नवंबर। विश्व बैंक ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि धन प्रेषण के मामले में दुनिया के सबसे बड़े प्राप्तकर्ता भारत में इस वर्ष (2021) विदेशों से 87 अरब डॉलर की राशि भेजी गई। इसमें अमेरिका ने सबसे ज्यादा  20 प्रतिशत से अधिक निधि प्रेषित की।

भारत में धन प्रेषण अगले वर्ष 89.6 अरब डॉलर होने का अनुमान

वाशिंगटन स्थित विश्व बैंक ने बुधवार को जारी अपनी रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी है कि भारत में धन प्रेषण अगले वर्ष तीन प्रतिशत बढ़कर 89.6 अरब डॉलर होने का अनुमान है क्योंकि अरब देशों से लौटने वाले लोगों का एक बड़ा हिस्सा वापसी का इंतजार कर रहा है। पिछले वर्ष विदेशों से भारत में 83 अरब डॉलर से अधिक धन भेजे गए थे।

विश्व बैंक का यह भी कहना है कि धन प्रेषण के मामले में भारत के बाद चीन, मेक्सिको, फिलीपींस और मिस्र का स्थान है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में धन प्रवाह 4.6 फीसदी की वृद्धि के साथ 87 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। कुल मिलाकर निम्न और मध्यम आय वाले देशों में प्रेषण 7.3 फीसदी बढ़कर 2021 में 589 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। यह पहले के अनुमानों की तुलना में अधिक है।

Exit mobile version