Site icon Revoi.in

विश्व बैंक ने यूक्रेन के लिए जापान की गारंटी पर ऋण को दी मंजूरी

Social Share

वाशिंगटन, 30 जून। विश्व बैंक ने विस्थापित लोगों की जरूरतों को पूरा करने और ‘सार्वजनिक संसाधन व्यय की पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने’ के लिए सुधारों का समर्थन करने के लिए यूक्रेन के लिए जापान सरकार द्वारा गारंटीकृत 1.5 अरब डॉलर के ऋण को गुरुवार को मंजूरी दे दी।

विश्व बैंक ने वेबसाइट पर एक बयान में कहा ‘विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक मंडल ने आज 1.5 अरब डॉलर के यूक्रेन राहत और पुनर्प्राप्ति विकास नीति ऋण (डीपीएल) को मंजूरी दे दी।

इस ऋण की गारंटी जापान सरकार द्वारा एडवांसिंग नीड क्रेडिट एनहांसमेंट फॉर यूक्रेन ट्रस्ट फंड (एडवांस यूक्रेन) के तहत दी गई है और यह 2023 में यूक्रेन की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहायता पैकेज का एक अभिन्न अंग है।’

बयान में कहा गया है कि यह ऋण यूक्रेन में रुस के विशेष सैन्य अभियान के कारण बेघर हुए लोगों की जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा एवं सुधारों का समर्थन करेगा।