Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान : चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए इमरान खान की पार्टी PTI के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

इस्लामाबाद, 10 फरवरी। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने शनिवार को निर्वाचन आयोग से आधी रात तक आम चुनाव के पूरे नतीजे घोषित करने को कहा, अन्यथा उसे उन क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ेगा, जहां परिणाम अभी आने हैं। पार्टी के इस बयान के कुछ ही घंटों के भीतर, पेशावर और कराची में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ पार्टी के झंडे लहराते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

PTI समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार जीत चुके हैं 101 सीटें

PTI ने दावा किया है कि वह केंद्र के साथ-साथ पंजाब और खैबर-पख्तूनख्वा प्रांतों में सरकार बनाएगी। इसी क्रम में गुरुवार को हुए 265 सीटों के लिए हुए नेशनल असेंबली चुनाव में पीटीआई द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने 101 सीटों पर जीत दर्ज कर सबको हैरान कर दिया है। नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) को 73 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) को 54 सीटें मिलीं हैं। मतदान के दो दिन बाद भी सभी सीटों के नतीजे घोषित नहीं हुए हैं और देश त्रिशंकु संसद या गठबंधन सरकार की ओर बढ़ चुका है।

पीटीआई प्रमुख गौहर अली खान ने ECP को दी प्रदर्शन की चेतावनी

पीटीआई प्रमुख गौहर अली खान ने संवाददाता सम्मेलन में पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ECP) से आधी रात तक सभी सीटों के परिणाम घोषित करने या उन क्षेत्रों में अपने समर्थकों के विरोध का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा, जहां परिणाम अब भी प्रतीक्षित हैं। उन्होंने कहा कि परिणाम में देरी पर पीटीआई समर्थक निर्वाचन अधिकारियों (आरओ) के कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने निर्वाचन आयोग पर समय पर परिणाम घोषित करने में अपनी संवैधानिक भूमिका निभाने में विफल रहने का भी आरोप लगाया।

इस कदम की घोषणा के कुछ घंटों बाद, कई सीट पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने संबंधित आरओ कार्यालयों के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पीटीआई के आधिकारिक हैंडल ‘पीटीआई पॉलिटिक्स अपडेट’ ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो के साथ पोस्ट किया “प्रदर्शन चेतावनी पेशावर। एनए28 और शहर की कई अन्य असेंबली सीट पर धांधली और हेरफेर के खिलाफ पेशावर में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है।’’ सियालकोट, कराची और बलूचिस्तान से इसी तरह के वीडियो पोस्ट किए गए।

गौहर अली खान ने कहा कि उनकी पार्टी ने 170 सीट जीती हैं और इनमें वे सीट भी हैं, जिन पर पीटीआई को पहले ही विजेता घोषित किया गया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि पीटीआई के पास मतदान केंद्रों के फॉर्म 45 का प्रमाण है, जिससे पता चलता है कि पार्टी समर्थित उम्मीदवार जीत गए थे, लेकिन निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें असफल घोषित कर दिया।

गौहर खान ने ‘‘(सत्ता) प्रतिष्ठानों के साथ-साथ न्यायपालिका’’ से लोगों के फैसले को स्वीकार करने की अपील की, जिन्होंने पीटीआई के नारे ‘‘गुलामी अस्वीकार्य है’’ के लिए मतदान किया। उन्होंने कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था और देश इस जनादेश को अस्वीकार किया जाना वहन नहीं कर सकते।’’

उल्लेखनीय है कि इमरान खान की सजा के बाद गौहर खान को पीटीआई के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था। खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के पेशे से वकील गौहर खान ऐसे मुश्किल समय में पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं, जब इसके संस्थापक को दोषी ठहराया जा चुका है और अग्रिम पंक्ति के कई नेताओं ने पार्टी को छोड़ दिया है।

Exit mobile version