Site icon Revoi.in

महिला टी20 विश्व कप : चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सहित 10 टीमें दक्षिण अफ्रीका में 10 फरवरी से जोर आजमाएंगी

Social Share

नई दिल्ली, 2 फरवरी। आईसीसी महिला टी20 विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में 10 फरवरी से शुरू हो रहा है, जिसमें मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और गत उपजेता भारत सहित 10 टीमें एक-दूसरे को टक्कर देंगी। फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को खेला जाएगा। हाल ही में U-19 महिला विश्व कप का उद्घाटन संस्करण जीतने वाली भारतीय टीम प्रबल दावेदार होगी।

प्रतिभागी टीमों को दिया जा चुका है अंतिम रूप

आईसीसी के अनुसार प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी 10 टीमों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। प्रतिभागी टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। प्रत्येक टीम राउंड-रॉबिन प्रारूप में हर दूसरी टीम से खेलेगी।

ग्रुप 1 –  ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, व बांग्लादेश।

ग्रुप 2 –  इंग्लैंड, भारत, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान व आयरलैंड।

टूर्नामेंट का विस्तृत कार्यक्रम देखने के लिए यहां क्लिक करें

लीग दौर में प्रत्येक जीत के लिए दो अंकों के साथ, ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें सेमीफाइनल में फाइनल में प्रवेश करेंगी। फाइनल रविवार 26 फरवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

3 मैदानों पर खेले जाएंगे कुल 23 मैच

महिला टी20 विश्व कप 2023 में कुल 23 मैच खेले जाएंगे। विश्व कप के मुकाबले न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड (केपटाउन), सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट ग्राउंड (पोर्ट एलिजाबेथ) और बोलैंड पार्क (पार्ल) में खेले जाएंगे। विश्व कप का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar एप पर की जाएगी।