Site icon hindi.revoi.in

महिला प्रीमियर लीग का कार्यक्रम घोषित : वड़ोदरा में 14 फरवरी को उद्घाटन, 15 मार्च को मुंबई में होगा फाइनल

Social Share

नई दिल्ली, 16 जनवरी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को बहुप्रतीक्षित टाटा महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का कार्यक्रम जारी कर दिया। दुनिया की प्रमुख महिला टी20 लीग का तीसरा संस्करण चार शहरों – वड़ोदरा, बेंगलुरु, लखनऊ और मुंबई में आयोजित किया जाएगा, जो रोमांचक टी20 एक्शन का उत्सव होगा।

टूर्नामेंट की शुरुआत 14 फरवरी को वड़ोदरा के नवनिर्मित बीसीए स्टेडियम में होगी, जहां गुजरात जाएंट्स का मुकाबला गत चैम्पियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। वड़ोदरा में कुल छह मैच खेले जाएंगे, जिसके बाद बेंगलुरु में मैच खेले जाएंगे। बेंगलुरु में आरसीबी अपना पहला घरेलू मैच 21 फरवरी को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में WPL के पहले संस्करण की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगा।

आरसीबी के पास अपने घरेलू दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तीन और मौके होंगे क्योंकि वे 24 फरवरी को यूपी वारियर्स, 27 फरवरी को जीजी और एक मार्च को दिल्ली कैपिटल्स की भी मेजबानी करेंगे। रोमांच को और बढ़ाते हुए लखनऊ इस सीजन में डब्ल्यूपीएल स्थल के रूप में अपनी शुरुआत करेगा, जिसमें यूपीडब्ल्यू 3 मार्च से अपने घरेलू मैदान पर तीन मैच खेलेगा।

टूर्नामेंट का अंतिम चरण मुंबई में होगा, जिसमें प्रतिष्ठित क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया अंतिम दो लीग मैचों और दो उच्च-दांव वाले प्लेऑफ मुकाबलों की मेजबानी करेगा। मुंबई इंडियंस 10 और 11 मार्च को क्रमशः जीजी और आरसीबी के खिलाफ़ लगातार दो घरेलू मैचों के साथ लीग चरण का समापन करेगी।

वर्चस्व की लड़ाई प्लेऑफ में अपने चरम पर पहुंच जाएगी, जिसमें तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीमें सीधे फाइनल में प्रवेश करेंगी। दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें गुरुवार, 13 मार्च को होने वाले एलिमिनेटर में भिड़ेंगी, जो ग्रैंड फिनाले में प्रतिस्पर्धा करने का मौका देने के लिए एक रोमांचक एलिमिनेटर होने का वादा करता है। प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए अंतिम मुकाबला शनिवार, 15 मार्च को निर्धारित है। पिछले सीजन के प्रारूप को जारी रखते हुए तीसरे संस्करण में सभी मैच सिंगल-हेडर होंगे।

Exit mobile version