Site icon hindi.revoi.in

महिला प्रीमियर लीग का कार्यक्रम घोषित : 5 टीमों के बीच 4 मार्च से शुरू होगी श्रेष्ठता की जंग

Social Share

नई दिल्ली, 14 फरवरी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उद्घाटन महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के कार्यक्रम का एलान कर दिया है। यह टूर्नामेंट चार मार्च से शुरू होने वाला है और 26 मार्च तक खेला जाएगा। इस बहुप्रचारित लीग में पांच टीमों के बीच कुल 22 मैच खेले जाएंगे।

ये हैं 5 फ्रेंचाइजी टीमें

मुंबई के 2 स्टेडियमों में खेले जाएंगे सभी 22 मुकाबले

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला प्रीमियर लीग के सभी मैच मुंबई के दो मैदानों – डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे। दोनों स्टेडियमों में 11-11 मैच खेले जाएंगे। 23 दिनों के अंदर महिला प्रीमियर लीग के 20 मैच खेले जाएंगे। वहीं, एक एलिमिनेटर और एक फाइनल मैच खेला जाएगा। WPL का पहला मैच चार मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।

चार डबल हेडर, पहले मैच में गुजरात-मुंबई आमने-सामने

पहले मैच में गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगे। वहीं, लीग मैचों के दौरान चार डबल हेडर यानी एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे। WPL के पहले मैच की शुरुआत दोपहर साढ़े तीन बजे होगी जबकि दूसरा मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।

डब्ल्यूपीएल का विस्तृत कार्यक्रम

लीग चरण का आखिरी मुकाबला 21 मार्च को यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। इकलौता एलिमिनेटर मुकाबला 24 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, अंतिम मुकाबला 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम होगा।

Exit mobile version