Site icon hindi.revoi.in

महिला क्रिकेट : भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच दिवा-रात्रि टेस्ट मैच ड्रॉ, स्मृति मंधाना ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

Social Share

गोल्ड कोस्ट, 3 अक्टूबर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां कैरारा ओवल ग्राउंड पर खेला गया ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट रविवार को ड्रॉ समाप्त हो गया। हालांकि बारिश और खराब मौसम से प्रभावित चार दिवसीय टेस्ट में मिथाली राज की अगुआई वाली भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को लगातार बैकफुट पर रखा।

पहली बार गुलाबी गेंद से टेस्ट खेलने उतरी भारतीय महिला टीम की पहली पारी में शानदार शतक (127) जड़ने वालीं ओपनर स्मृति मंधाना को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड मिला। भारत ने 8-377 पर दूसरे दिन अपनी पहली पारी घोषित की थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम फॉलोआन बचाने के बाद नौ विकेट पर 241 रन बनाकर शनिवार को अपनी पारी घोषित की थी।

दूसरी पारी में ओपनर शेफाली वर्मा ने जमाया पचासा

भारत ने दूसरी पारी में जानदार बल्लेबाजी की। इस क्रम में ओपनरद्वय शेफाली वर्मा (52) व स्मृति (31) के बीच पहले विकेट पर हुई 70 रनों की भागीदारी के बीच मेहमानों ने चौथे व अंतिम दिन 37 ओवर में ही तीन विकेट पर 135 रन बनाकर चाय के बाद पारी घोषित कर दी। चौथी पारी में 272 रनों के लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवरों में दो विकेट पर 36 रन बनाए थे, तभी परिणाम निकलता न देख दोनों कप्तानों ने हाथ मिलाए और मैच ड्रॉ हो गया।

दोनों टीमों के बीच अब 3 टी20 मैच खेले जाएंगे

मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम को वनडे सीरीज 1-2 से गंवानी पड़ी थी जबकि टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। अब तीन-टी20 मैच बाकी हैं। इस दौरे पर अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छह अंक जुटाए हैं जबकि भारत के खाते में चार अंक हैं।

Exit mobile version